आज भारत के धुरंदर बल्लेबाज़ गौतम गंभीर का जन्मदिन है. आज ही के दिन भारतीय बल्लेबाज़ का जन्म राजेंद्र नगर नई दिल्ली में 1981 को हुआ था.
इंटरनेशनल डेब्यू-
- 14 अक्टूबर को जन्मे गंभीर ने अपना पहला ODI बांग्लादेश के खिलाफ 11 अप्रैल 2003 में खेला था.
- 35 वर्षीय गंभीर ने अपना पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 13 नवम्बर 2004 में खेला था.
- 13 सितम्बर 2007 में गंभीर ने अपना पहला T-20 डेब्यू किया था और उसमे उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा था.
- गंभीर ने वनडे में अपना पहला शतक श्रीलंका के खिलाफ 2005 में जड़ा था.
रिकार्ड्स-
- टेस्ट मैचों में लगातार पांच शतक ठोकने का अनोखा रिकॉर्ड इसी खिलाड़ी के नाम पर दर्ज है.
- सर विवियन रिचर्ड्स के बाद गंभीर दूसरे खिलाड़ी है जिनके नाम 11 टेस्ट मैचों में लगातार 11 अर्धशतक ठोकने का रिकॉर्ड भी है.
- गंभीर एकलौते भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने लगातार 4 टेस्ट मैचों 300+ रन बनाये है.
- गौतम गंभीर 57 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इस दौरान उनके नाम 4125 रन दर्ज हैं.
- टेस्ट मैचों में गंभीर के नाम पर 9 शतक और 22 अर्धशतक दर्ज हैं.
- 147 वनडे मैचों में गंभीर के नाम 11 शतक दर्ज हैं, इसके अलावा गंभीर ने 34 अर्धशतक भी जड़े हैं.
- गंभीर ने 6 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की और सभी में जीत दर्ज की.
महत्वपूर्ण पारियां-
- 2003 में बांग्लादेश के खिलाफ टीवीएस कप में अपना करियर शुरू करने वाले गंभीर ने तीसरे वनडे मैच में 71 रन की पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए.
- 2007 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ गंभीर की 75 रनों की तूफानी पारी ने भारत को खिताब दिला दिया.
- गौती के नाम से मशहूर गंभीर ने भारत को 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए 122 गेंदों पर 97 रनों की यादगार पारी खेली थी.
- गंभीर ने अपनी कप्तानी में आईपीएल टीम केकेआर को खिताबी जीत दिलाई.
दिलचस्प बातें-
- मैदान में बेहद गुस्से में रहने वाले गंभीर कूल ड्राइव शॉट खेलना पसंद करते है.
- राहुल द्रविड़ के बाद गंभीर को टीम इंडिया की दूसरी दीवार कहा गया है.
- उन्होंने अपनी मजबूत बल्लेबाज़ी से कई बार अपनी टीम को मुश्किलों से उबारा है.
- स्वभाव से शांत गंभीर जब क्रीज पर मौजूद होते हैं तो काफी आक्रामक हो जाते हैं.
- गौतम गंभीर को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
- बाएं हाथ के गंभीर ने ‘निडर हो खेलने’ का पाठ पढ़ाया.
- गंभीर आसानी ने अपना विकेट नहीं फेंकते.
निजी ज़िन्दगी-
- उन्होंने 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था.
- गंभीर के पिता दीपक गंभीर पेशे से टेक्सटाइल्स बिजनेसमैन है और उनकी माँ सीमा गंभीर हाउसवाइफ है.
- गंभीर की छोटी बहन बोस्टन में रहती है.
- गौतम गंभीर 28 अक्टूबर 2011 को नताशा जैन के साथ शादी के बंधन में बंधे.
- कपल की एक बेटी आजीन है जिसका जन्म 1 मई, 2014 को हुआ.