भारतीय स्टार रेसलर गीता फोगाट और बबिता फोगाट जल्द ही उत्तर प्रदेश की गलियों और मोहल्लों में जाकर औरतों को वोट देने के लिए प्रेरित करेंगी. हाल ही उनके जीवन पर बनी फिल्म दंगल ने भारतीय सिनेमा में अपार सफलता हासिल की है.
विधानसभा चुनाव को देखते हुए उठाया ये कदम-
- फिल्म दंगल में गीता, बबिता और महावीर सिंह फोगाट के जीवन के संघर्ष की कहानी दिखाई गई है.
- इस फिल्म की अपार सफलता के बाद इनकी लोकप्रियता और भी अधिक बढ़ गई है.
- इनकी लोकप्रियता और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है.
- इसी के तहत अब फोगाट बहनें उत्तर प्रदेश की औरतों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करेंगी.
- फोगाट बहनें उत्तर प्रदेश की गलियों और मोहल्लों में जाकर औरतों से मिलेंगी.
- इसके साथ ही वो उन्हें वोट देने की अपील करेंगी.
उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा हैं गीता-बबिता-
- गीता और बबिता इन दिनों प्रो-रेसलिंग लीग में उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा हैं.
- हालाँकि फिटनेस से जूझ रहीं फोगाट बहनों के लिए लीग का सफ़र अच्छा नहीं रहा है.
- उसके बावजूद दोनों बहनों की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है.
- यूपी टीम ने दंगल फिल्म से प्रभावित होकर ही लीग में टीम का नाम यूपी दंगल रखा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#‘दंगल’
#amir khan
#babita phogat
#Commonwealth Games glory
#dangal
#Geeta and Babita Phogat
#geeta phogat
#Inspire women to vote
#mahavir phogat
#phogat sisters
#Pro Wrestling League
#UP Team
#Wrestler Babita
#wrestling
#Wrestling News
#आमिर खान
#गीता फोगाट
#पीडबल्यूएल
#पीडब्ल्यूएल 2017
#प्रो रेसलिंग लीग 2017
#प्रो-रेसलिंग लीग
#फोगत सिस्टर्स
#बबिता फोगाट
#महावीर फोगाट