क्या आपने कभी हाथों में मेहंदी लगाए किसी महिला को शादी से एक दिन पहले या शादी के तीन दिन बाद अखाडे में दांव पेंच लगाते या कुश्ती मैट पर लोटते देखा है. देश की पहली महिला ओलंपियन पहलवान गीता फोगाट को अगले महीने होने वाले प्रो कुश्ती लीग (पीडब्ल्यूएल) में इस रुप में देखा जा सकता है.

हनीमून को फिलहाल टाला-

  • 20 नवम्बर को पहलवान गीता फोगाट की शादी होने वाली है.
  • गीता फोगाट ने अपनी शादी के तीन दिन बाद फिर अखाड़े में लौटने का निर्णय किया है.
  • साथ ही अपने हनीमून को भी फिलहाल टाल दिया है.
  • गीता ने बताया कि वह अपनी शादी के एक दिन पहले तक कुश्ती का अभ्यास जारी रखेंगी.
  • गीता कहती हैं कि उनके मंगेतर पवन भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान हैं.
  • उन्होंने बताया कि उनसे उनकी कुश्ती पर भी खूब बात होती है.
  • गीता ने कहा कि इस लीग में एक मुकाम हासिल करने के बाद घूमने के बारे में सोचेंगी.

20 नवम्बर को है शादी-

  • गीता की शादी इस महीने की 20 तारीख को है.
  • 16 नवम्बर से संगीत, मेहंदी आदि की रस्में शुरू हो जाएंगी.
  • इस बारे में गीता के भाई राहुल फोगट ने बताया कि पवन के साथ उनकी शादी इनके चरखी दादरी जिले में स्थित घर से 15 किलोमीटर दूर एक रिजॉर्ट में है.
  • वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए बॉलीवुड स्टार आमिर खान, पंजाब रॉयल्स के सह-मालिक धर्मपाल और त्रिलोक चौधरी, डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह सहित अलग-अलग क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.

फिर सुर्खियों में आना चाहती हैं गीता-

  • कुछ साल पहले तक गीता का ही अपने वजन में सिक्का चलता था.
  • लेकिन पिछले दो वर्षों में साक्षी मलिक के साथ उनके मुकाबले इतने रोचक रहे कि जिसने उन्हें देखा, वह बस देखता ही रह गया.
  • रियो ओलिम्पिक में पदक जीतने के साथ ही साक्षी सुर्खियों में आ गईं और गीता हाशिये पर चली गईं.
  • गीता पीडब्ल्यूएल में शानदार प्रदर्शन करके एक बार फिर सुर्खियों में आना चाहती हैं.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें