Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

EURO 2016: मेजबान फ्रांस, जर्मनी और बेल्जियम ने जीते अपने मैच!

EURO CUP 2016

EURO 2016 में ‘राउंड ऑफ़ 16’ के तहत तीन मुकाबले खेले जायेंगे। जिनका सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 6.30, रात 9.30 बजे और रात 12.30 बजे किया जायेगा।

6.30 बजे फ्रांस का मुकाबला आयरलैंड से:

यूरो कप में आज तीन मुकाबले खेले जायेंगे। जिसमें से पहला मुकाबला फ्रांस और आयरलैंड की टीम के बीच होगा। आज जो भी टीम हारेगी उसका यूरो कप का सफ़र यहीं खत्म हो जायेगा। फ्रांस की टीम ग्रुप ए से क्वालीफाई करने वाली पहली टीम थी, इसके साथ ही वो मेजबान भी हैं। फ्रांस ग्रुप स्टेज में 3 मैचों में 2 जीत और 1 ड्रा के साथ राउंड ऑफ़ 16 में पहुंचे हैं। वहीँ आयरलैंड की टीम ग्रुप ई से पहुँचने वाली तीसरी टीम है। ग्रुप स्टेज के दौरान आयरलैंड ने 3 मैचों में 1 जीत, 1 हार और 1 ड्रा मैच खेला था।

परिणाम: कल खेले गए मुकाबले में फ्रांस ने आयरलैंड को 2-1 से हरा दिया।

9.30 बजे स्लोवाकिया का मुकाबला जर्मनी से:

यूरो कप में आज राउंड ऑफ़ 16 के तहत दूसरा स्लोवाकिया का मुकाबला जर्मनी से होगा। दोनों ही टीमें मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश करना चाहेंगी। स्लोवाकिया ग्रुप बी से इस राउंड में पहुँचने वाली तीसरी टीम है। ग्रुप स्टेज में स्लोवाकिया ने 3 मैचों में 1 जीत, 1 ड्रा और 1 हार के साथ क्वालीफाई किया था। वहीँ जर्मनी ग्रुप सी से पहुंचने वाली पहली टीम है। जर्मनी ग्रुप स्टेज में 3 मैचों में 2 जीत और 1 ड्रा के साथ राउंड ऑफ़ 16 में पहुंचे हैं।

परिणाम: एक अन्य मुकाबले में जर्मनी ने स्लोवाकिया को 3-0 से हरा कर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

12.30 बजे बेल्जियम का मुकाबला हंगरी से:

यूरो कप में आज राउंड ऑफ़ 16 के तीसरे मुकाबले के तहत बेल्जियम का मुकाबला हंगरी से होगा। दोनों ही टीमें मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश करना चाहेंगी। बेल्जियम ग्रुप ई से इस राउंड में पहुँचने वाली दूसरी टीम है। ग्रुप स्टेज में बेल्जियम ने 3 मैचों में 2 जीत, 1 हार के साथ क्वालीफाई किया था। वहीँ हंगरी ग्रुप एफ से पहुंचने वाली पहली टीम है। हंगरी ग्रुप स्टेज में 3 मैचों में 1 जीत और 2 ड्रा के साथ राउंड ऑफ़ 16 में पहुंचे हैं।

परिणाम: हंगरी और बेल्जियम के बीच खेले गए मुकाबले में बेल्जियम ने हंगरी को 4-0 से हरा कर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है।

Related posts

Photos: दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Srishti Gautam
7 years ago

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में जारी है भारतीय विजय अभियान

Namita
9 years ago

कोई भी सामान खरीदने से पहले GST का ये ‘नया नियम’ जान लें!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version