आजकल के दौर को देखते हुए सिर्फ महिलाए ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी अपने बालो से प्यार होता है और अलग-अलग हेयर स्टाइल बनाना चाहते है लेकिन इसके साथ बहुत सी समस्या भी होती है बालो में चमक नहीं होती या बाल सिल्की नहीं होते अन्य कई समस्याए भी होती हैं।
जानिए बालों में चमक बढ़ाने के 5 तरीके :
- हम आपको बता दें की बालो में चमक बढ़ाने के क्या हैं 5 तरीके।
- नारियल तेल से होने वाले फायदे को हम लोग भूलते जा रहे हैं लेकिन बालों की मजबूती के लिए नारियल तेल काफी फायदेमंद है।
- रोजाना अगर हम 15 मिनट तक बालों की मसाज नारियल तेल से करें तो बाल काफी सिल्की तो होंगे ही, साथ ही बालों का झड़ना भी बंद हो जाएगा।
- शहद बालों के पोषण के लिए काफी अच्छा होता है। इससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है।
- अगर आप शहद के साथ अंडे की जर्दी मिला दे तो इसका असर और बढ़ जाता है।
- भृंगराज के औषधीय गुणों से बालों को काफी फायदा पहुंचता है।
- रोजाना भृंगराज के तेल से बालों की मालिश करने से बाल काले और घने होते हैं।
- इसे लगाने से बालों में रुसी भी कम होती है। इससे सर भी ठंडा रहता है।
- बादाम न सिर्फ दिमाग को तेज करता है बल्कि बालों को भी जरुरी पोषण देता है।
- बादाम में विटामिन ई पाया जाता है जिससे बालों को मजबूती मिलती है।
- बालों के मॉइश्चराइजेशन के लिए पांच प्रकार के तेलों का इस्तेमाल करें।
- बादाम, कैस्टर, जैतून, नारियल और लैवेंडर के तेल की बराबर मात्रा ले कर इसे मिक्स कर लें।
- इस मिक्स ऑयल से बालों की मसाज करें और फिर इसे चार घंटे तक छोड़ दें। इसे हफ्ते में दो दिन लगाए ।
- बाल में शाइनिंग तो आएगी ही साथ ही बालों की जड़ों को मजबूती भी मिलेगी।