[nextpage title=”news” ]
आपको भले ही भूतों और प्रेतों पर यकीन न हो, लेकिन दुनिया भर में ऐसे बहुत से लोग हैं. जो मान रहें हैं कि उनका सामना खतरनाक डरावनी घटनाओं से हो चूका है. वहीँ कुछ लोग को ये बस अफवाह लगती है. लेकिन ये खबर सुनने और देखने के बाद सारी गलतफहमी (ghost hunters) दूर हो जाएगी. जी हां यहां घोस्ट हंटर्स सड़कों पर घुमते हैं और ऐसे पकड़ते हैं खतरनाक भूतों को.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
बेहद डरावनी है ये जगह (ghost hunters):
- बता दें कि घोस्ट हंटिंग के बारे में आपने शायद ही पहले कभी सुना होगा.
- आपको बता दें कि भूतों की तलाश करने वाले लोग घोस्ट हंटर्स कहलाते हैं.
- यह सुनने में भले ही बहुत डरावना लगता है, लेकिन हकीकत में ये रोमांच से भरा है.
- ये घोस्ट हंटर्स ऐसी जगह पर घुमते हैं, जहाँ भूतों होता है.
ये भी पढ़ें, इस शख्स ने राधे माँ का किया खुलासा
- वहीँ इनका दावा है कि इन्होने भूतों को कई बार देखा है.
- आपको बता दें कि ये ऐसी जगह रात भी बिताते हैं, जहां भूतों का डेरा होने का दावा किया जाता है.
- घोस्ट हंटर्स भूतों की गतिविधियां कैप्चर करते हैं.
- इसके लिए ये नाइट विजन कैमरे, इन्फ्रारेड कैमरे, नाइट रिकॉर्डर आदि उपकरण रखते हैं.
- यहाँ ताकि कि कुछ लोग भूतों का मेकअप करके भी घूमते हैं.
- लेकिन कई बार ये लोगों को बुरी तरह डरा देते हैं.
- आपको बता दें कि पूरी दुनिया में ये मशहूर है और इन पर कई सारी फिल्मे बन चुकी हैं.
ये भी पढ़ें, वीडियो: जब बीच सड़क पर युवतियों ने किया दंगल
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें