Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

लड़की को मिला गिफ्ट देख लोगों की खुली रह गई आँखें

girl most expensive gift

सोचिये अगर आपकी सिर्फ पॉकेट मनी करोड़ों रूपये से ज्यादा हो, तो आप क्या करेंगे. बता दें कि इन दिनों पूरी दुनिया भर में इस लड़की ने अपनी लाइफ स्टाईल से बड़े से बड़े बिजनेस मैन को भी चौंका कर रख दिया है. जितना पैसा लोग पूरी जिन्दगी में नहीं कम पाते हैं, उतना तो इस लड़की का पॉकेट मनी है और इस लड़की को मिलने वाले इन गिफ्टस को देखकर आपकी ऑंखें खुली की खुली रह जायेंगी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें:

girl most expensive gift (2)
girl most expensive gift (2)

आपको बता दें कि इंग्लैंड की रहने वाली सैफरोन ड्रेविट अपनी आलीशान लाइफ की वजह से पूरी दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. जिस आलीशान जिन्दगी को पाने के लिए लोग पूरी जिन्दगी लगा देते हैं, उसे वह बचपन से ही जीती चली आ रही हैं. सैफरोन ड्रेविट की पॉकेट मनी टॉप की कंपनी में काम करने वाले मैनेजर से भी ज्यादा है. बता दें कि सैफरोन ड्रेविट और उनके जुड़वा भाई ब्रिटेन में पैदा हुए पहले ऐसे बच्चे हैं जिनके दो पिता हैं.

girl most expensive gift (3)

समलैंगिक हैं पिता:

बता दें कि सैफरोन ड्रेविट के ये दोनों पिता अरबपति पति होने के साथ साथ समलैंगिक भी हैं और यही वजह है कि  सैफरोन और उनके भाई का जन्म सरोगेसी के सहारे हुआ है. वहीँ अभी हाल ही में सैफरोन ने अपना 18वां बर्थडे मनाया था, जिसमे उन्हें उनके दोनों पिता ने ऐसा गिफ्ट दिया था, जिसे देख कर सभी की ऑंखें खुली की खुली रह गई. इस  बर्थडे के मौके पर सैफरोन को जो गिफ्ट दिए उसने लोगों को हैरान कर दिया.

girl most expensive gift (4)

आपको बता दें कि सैफरोन को बर्थडे पर जो गिफ्ट मिला उसे सपने में भी नहीं सोच सकता कोई. अभी 18 साल कि उम्र में पहुंची इस लड़की को व्हाइट कलर और ब्लैक कलर की दो लैंड रोवर कार, दुनिया के सबसे महंगे करोड़ों के कपड़े, शूज, एसेसरीज और चमकदार महंगे हीरे-जवाहरात मिले हैं. हर जन्मदिन को मिलकर इनको करीब 10 करोड़ रुपए के गिफ्ट मिल चुके हैं.

girl most expensive gift

5000 पाउंड है पॉकेट मनी:

girl most expensive gift

इस अमीरजादी लड़की की पॉकेट मनी तो इतनी है कि कोई आम आदमी इसे सपने में भी नहीं सोच सकता है. सैफरोन को दोस्तों के साथ घूमने और पार्टी के लिए हर महीने 5000 पाउंड यानी लगभग 4.5 लाख रुपए मिलते हैं और सैफरोन अपने हाथ में 3.5 करोड़ रु सबसे महंगी कीमत वाली रिंग पहनती हैं.

ये भी पढ़ें, 7 दिन लड़की के साथ सर्किट हाउस में था फर्जी MLA

Related posts

Kapil Sharma CANCELS his shoot with Rani Mukerji for ‘Hichki’ promotions!!

Ketki Chaturvedi
7 years ago

दुनिया के 4 सबसे बदनाम टीचर, जिनको मिली ऐसी सजा

Praveen Singh
7 years ago

वीडियो: कमजोर दिलवाले इस ‘तैरते पुल’ से दूर ही रहें!

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version