[nextpage title=”news” ]

आज के दौर में सोशल साइड्स ने सभी को अपसा में जोड़ दिया है. वहीँ अब ये प्रेमी जोड़ों के लिए ये दूरियों को कम करने का अच्छा साधन साबित हो रहा है. जी हां लड़का या लड़की अब एक दुसरे से दूर रह कर भी सोशल साइड्स के जरिये आंमने-सामने रहकर बात कर सकते हैं और आपस में एक दुसरे की फोटो भी साझा कर सकते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसे प्रेमी जोड़ों के बारे में बताने जा रहे हैं. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. बता दें कि यहां एक लड़की whatsapp पर प्रेमी को अपनी ऐसी फोटो (girlfriend selfie) भेजती है, जिसे देखकर उसका वह रोने लगता है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: ऐसी है इन ‘अमीरजादों’ की असल जिन्दगी!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

इनकी लव स्टोरी तेजी से हो रही पॉपुलर (girlfriend selfie):

  • बता दें कि इन दिनों सोशल साइट्स पर 18 साल की रोजलिन शर्दिया और 19 साल के नाथन युरियास.
  • इन दोनों की लव स्टोरी बड़ी तेजी से पॉपुलर हो रही है.
  • बता दें इन प्रेमी जोड़ों को एक दुसरे से मिले अभी 3 महीने ही हुआ है.
  • लेकिन सभी न्यूज वेबसाइट्स पर इनके रोमांटिक लव चैट्स के स्क्रीनशॉट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं.

1

  • अभी हाल में ही इस लड़की ने अपनी फोटो ट्विटर पर शेयर किया था.
  • बता दें कि वहां उसके ट्वीट को 50 हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया है.
  • लेकिन इन दिनों इन प्रेमी जोड़ों की ये खबर तेजी से चर्चा में बनी हुई है.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

फोटो देख रोने लगा प्रेमी:

  • जी हां रात को चैट करने के दौरान नाथन ने रोजलिन से सेल्फी लेकर उसे भेजने की रिक्वेस्ट की थी.
  • वहीँ जब रोजलिन ने नाथन को लगातार अपनी 3 सेल्फी भेजी.
  • तो वह अपनी प्रेमिका की इस फोटो (girlfriend selfie) को देखकर रोने लगता है.

2

  • बता दें नाथन अपनी प्रेमिका रोजलिन को मैसेज करते हुए लिखता है कि वह उसकी सुंदरता को देखकर रो रहा है.
  • वहीँ उसकी प्रेमिका को उस पर पहली बार में विश्वास नहीं होता है.
  • इसलिए वह उसे अपनी रोते हुए एक फोटो भी भेजता है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें