ब्राजील के गांव में मर्दों की किल्लत :
भारत में शादी के समय जितने रीति-रिवाज को निभाना पड़ता है शायद ही पूरी दुनिया में कहीं और शादी के समय में इतने रीति रिवाज होंगे। ब्राजील के कस्बे की कहानी ग्रीक की मशहूर कहानियों जैसी है, जहां पहाड़ियों के बीच एक छोटा गांव है।
यहां रहने वाली खूबसूरत महिलाओं को चाहते हुए भी एक पति नहीं मिल रहा जिससे वे शादी कर सकें। ये सच्चाई ब्राजील के नोइवा दो कोरडेएरो कस्बे की है। यहाँ पर अविवाहित पुरुष मिलना रेत में सुई मिलने के बराबर माना जाता है।
600 महिलाओं का है गाँव :
ब्राजील के इस अद्भुत गाँव में करीब 600 महिलायें रहती हैं जहाँ पर अविवाहित पुरुषों का मिलना बहुत मुश्किल है। शादी करने के लिए यहां की लड़कियों की तलाश अधूरी है। इस गांव में रहने वाली हर लड़की को अपनी शादी के लिए लड़कों का बहुत लंबा इंतजार करना पड़ता है।
इस गाँव में कई लड़कियों को कुंवारें लड़के न मिलने के कारण वो अपनी पूरी जिंदगी बिना शादी किए ही रहती हैं।। कस्बे में रहने वाली लड़लड़कियां प्यार और शादी के सपने देखती हैं मगर वो इसके लिए अपना कस्बा नहीं छोड़ना चाहती हैं।