[nextpage title=”news” ]

बिहार बदहाल शिक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा ही विवादों में रहता है. वहीँ 10th और 12th की परीक्षा में नकल में मामले बिहार पहले नंबर पर है, लेकिन इस बार बिहार की ये जानी-मानी यूनिवर्सिटी भगवान गणेश के इस एडमिट कार्ड को लेकर चर्चा में बनी हुई है. जहां अंडरग्रेजुएट कोमर्स छात्र की जगह भगवान गणेश (god ganesh examination) परीक्षा देने की तैयारी में हैं.

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

भगवान गणेश देंगे परीक्षा (god ganesh examination):

  • बता दें कि बिहार की ललित नारायन मिथिला यूनिवर्सिटी में एक एडमिट कार्ड चर्चा में बना हुआ है.
  • जी हां इस एडमिट कार्ड पर किसी इंसान की नहीं बल्कि भगवान गणेश की तस्वीर लगी हुई है.
  • यही नहीं आपको बता दें कि इस एडमिट कार्ड पर गणेश के साईन भी हैं.
  • ये दुनिया का पहला ऐसा एडमिट कार्ड है जिसमे भगवान कीई तस्वीर है.
  • वहीँ इस एडमिट कार्ड को देख कर लग रहा खुद भगवान गणेश परीक्षा देने की तयारी में हैं.
  • खबरों के मुताबिक जेएन कालेज के छात्र कृष्ण कुमार रॉय के एडमिट कार्ड में गणेश जी का फोटो निकला है.
  • जी हां जैसे ही उसने अपना एडमिट कार्ड निकाला तो कार्ड पर उसकी फोटो की जगह भगवान गणेश का फोटो लगा था.
  • वहीँ उसके साइन की जगह गणेश नाम से साइन भी हो रखे थे.
  • इसके तुरंत बाद छात्र ने गलती की सूचना कालेज प्रशासन को दी.
  • जिसके बाद उन्होंने अपनी इस गलती को सुधारा और उसे परीक्षा देने की अनुमति दी.
  • वहीँ भुक्भोगी छात्र के मुताबिक एडमिट कार्ड में जब फोटो की जगह भगवान गणेश का फोटो और साइन हैं.
  • तो विश्वविद्यालय तो शायद भगवान के ही भरोसे ही चल रहा होगा.

ये भी पढ़ें, वीडियो: बार-बाला संग ठुमके लगाने में मस्त सिपाही

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें