भगवान ने बगीचे में बिराजमान होकर खेली होली
मथुरा-
होली मथुरा में इस समय पूरे चरम पर है जहां देखो वहां हर तरफ होली का ही खुमार है | सब पर होली का ऐसा रंग चढ़ा है कि मथुरा में क्या बाजार क्या मंदिर सब जगह होली ही होली का नजारा देखने को मिल रहा है । बुधवार को मथुरा के प्रसिद्ध द्वारिकाधीश मंदिर में बगीचे में होली खेली गई है जिसके लिए भगवान को आज मंदिर से बाहर बगीचे में लाकर विराज मान किया गया | जहां पर भक्तो के साथ भगवान ने पिचकारी से ऐसी होली खेली की जो आया वो रंगीन हो गया फिर क्या बच्चा क्या बुजुर्ग या फिर जवान महिला पुरुष सब होली का आंनद लेते नजर आये ।हर तरफ मन्दिर में होली की मस्ती में सराबोर कृष्ण भक्त होली खेल रहे थे जहां पर ऐसा नजारा था कि चारों ओर रंगों से रंगे चहरे ही दिखाई दे रहे थे ।
Report – Jay
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें