[nextpage title=”news” ]

भारत में गोलगप्पे खाने का शौक तो सभी रखते हैं. वहीं जब तेज भूख लगी हो और आपको चटपटे गोलगप्पे खाने को मिल जाये तो उसकी बात ही कुछ और होती है. बता दें कि पुरुषों से ज्यादा महिलाएं गोलगप्पे खाने का सबसे ज्यादा शौक रखती हैं. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी खबर ले कर आये हैं. जिसे सुनने के बाद आप गोलगप्पा खाना तो दूर उस तरफ देखना भी छोड़ देंगे. जी हां गोलगप्पे (golgappa mixing) का स्वाद बढ़ाने के लिए दुकानदार ऐसे जहर का इस्तमाल कर रहे हैं जो आपको बुरी तरह से नुक्सान पहुंचा सकता है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, ‘मीरा’ हार कर भी जीत गई ‘राम’ से!

ये भी पढ़ें, खुलासा: ‘नागलोक’ को जाता है भारत का ये रहस्यमयी रास्ता!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

गोलगप्पे (golgappa mixing) में मिला रहे टॉयलेट क्लीनर:

  • जी हां भारत में गोलगप्पे खाने का शौक तो हम सभी को होता हैं.
  • गोगाप्पे की शॉप देखते ही हम उसकी तरफ खींचे चले जाते हैं.
  • लेकिन क्या आपको पता है कि ये गोलगप्पा आपके शरीर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.
  • जी हां गोलगप्पे का खाने का ये शौक आपको हॉस्पिटल तक पंहुचा सकता है.
  • बता दें कि अभी हाल में ही गोलगप्पे को लेकर होश उड़ा देने वाली खबर सामने आई है.
  • कई सारे दुकानदार गोलपगप्पे के पानी को स्वादिष्ट और तीखा बनाने के लिए उसमें टॉयलेट क्लीनर मिला रहे हैं.
  • जी हां ऐसा ही एक मामला सालों पहले अहमदाबाद में गोलगप्पा बेचने वाले का सुनने को मिला था.
  • जिसमे अहदाबाद के गोलगप्पा वेंडर चेतन नान्जी गोलगप्पे का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें टॉयलेट क्लीनर मिलाते थे.
  • वहीँ टॉयलट क्लीनर मिलाने का दोषी पाये जाने के कारण इसे 6 महीने की सजा भी सुनाई गई थी.
  • लेकिन ये कोई एकलौता मामल नहीं था तब से अब तक ऐसे हजारों मामले सामने आये हैं.
  • जिसमे दुकानदार गोलपगप्पे (golgappa mixing) के पानी में टॉयलेट क्लीनर मिलाते हुए पकड़े गए हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

ये है नुकसान:

  • बता दें कि टॉयलट क्लीनर में ट्राइक्लोज़न (Triclosan) और क्वाटर्नरी (Quaternary) जैसे तत्व पाएं जाते हैं.
  • ये दोनों तत्व सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होते हैँ.
  • इसी से फुड प्वॉयजनिंग की शिकायत होती है और आपको ये हॉस्पिटल तक पहुंचा सकती है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें