हाल ही में राजधानी दिल्ली में Google for India द्वारा एक ख़ास इवेंट आयोजित किया गया। इस आयोजन में यूटयूब की एक नयी ऐप YouTube Go को लोगों से परिचित कराया गया।
YouTube का है लाइट वर्जन :
- बीते दिनों गूगल नें एक आयोजन के दौरान भारतीय यूज़र्स के लिए यूटयूब का एक नया ऐप लांच किया है।
- बताया जा रहा है कि यह अपने ओरिजिनल ऐप का लाइट वर्जन है।
- इसके साथ ही इस ऐप को भारत में स्लो इंटरनेट यूजर्स को टार्गेट करते हुए बनाया गया है।
- गौरतलब है कि फेसबुक और लिंक्डइन ने भी इस तर्ज़ पर अपने ऑरिजनल ऐप के लाइट वर्जन लॉन्च किए हैं।
- फिलहाल स्लो इंटरनेट में चलने वाला यह ऐप बीटा वर्जन में है जिसका फाइनल वर्जन 2017 में उपलब्ध होगा।
- हालांकि गूगल का कहना है कि यह YouTube का लाइट वर्जन नहीं है।
- कंपनी इसे भारत के लिए बनाया गया एक खास ऐप बता रही है जो स्लो कनेक्टिविटी में अच्छे से काम करेगा।
- यूट्यूब के वाइस प्रेसिडेंट जोहाना राइट ने कहा कि YouTube Go भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
- यह एक ऐसा ऐप है जो डेटा कम यूज करेगा और जिसकी कनेक्टिविटी भी तेज़ होगी।
- आपको बता दें कि इस ऐप का यूजर इंटरफेस काफी सिंपल है और इसमें 10 डिफॉल्ट वीडियो दिखते हैं।
- इसके अलावा इस ऐप में नीचे सर्च बार दिया गया है जहां से आप वीडियो सर्च कर सकते हैं।
- फिलहाल कंपनी ने यह नहीं बताया है कि यह iOS के लिए कब तक उपलब्ध हो पायेगा।
- हालांकि इसमें दिए गये स्मार्ट प्रीव्यू फीचर के द्वारा यूज़र्स पहले ही विडियो के अंदर की चीज़ देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : अपने 18वें जन्मदिन के साथ ही गूगल हुआ वयस्क !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें