भारतीय सेना के जवानों के मोबाइल में सेंध लगाने वाली SmeshApp को गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। हाल ही में सीएनएन-आईबीएन ने अपनी एक जांच में खुलासा किया था कि पाकिस्तान इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल भारतीय सेना की जासूसी करने के लिए रहा है।
- सीएनएन-आईबीएन ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान ने इस एप के जरिये भारतीय फौज और अर्धसैनिक बलों के 200 से ज्यादा अफसरों अपना निशाना बनाया हुआ है।
- पाकिस्तान SmeshApp का इस्तेमाल भारतीय जवानों की आपसी बातचीत और उनकी गतिविधियों की जानकारी के लिए रहा था।
- इस एप के माध्यम से सेना के जवानों के मोबाइल फ़ोन की जीपीएस लोकेशन, टेक्स्ट मैसेज, कांटेक्ट लिस्ट, कॉल रिकार्ड्स, फोटोज आदि सभी पर्सनल जानकारियों को पाकिस्तान पहुँचाया जा रहा था।
- इस एप से इकट्ठा जानकारी को जर्मनी के एक सर्वर में इकठ्ठा किया जा रहा था, जिसे कराची में उपस्थित एक व्यक्ति ऑपरेट कर रहा था।
- रिपोर्ट की जानकारी मिलते ही भारतीय सेना ने जवानों को SmashApp के अलावा उसके जैसी दो और एप्स WeChat और Line को भी अनइंस्टॉल करने के आदेश दिए हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें