भारतीय सेना के जवानों के मोबाइल में सेंध लगाने वाली SmeshApp को गूगल ने अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। हाल ही में सीएनएन-आईबीएन ने अपनी एक जांच में खुलासा किया था कि पाकिस्तान इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल भारतीय सेना की जासूसी करने के लिए रहा है।

- सीएनएन-आईबीएन ने खुलासा किया था कि पाकिस्तान ने इस एप के जरिये भारतीय फौज और अर्धसैनिक बलों के 200 से ज्यादा अफसरों अपना निशाना बनाया हुआ है।
- पाकिस्तान SmeshApp का इस्तेमाल भारतीय जवानों की आपसी बातचीत और उनकी गतिविधियों की जानकारी के लिए रहा था।
- इस एप के माध्यम से सेना के जवानों के मोबाइल फ़ोन की जीपीएस लोकेशन, टेक्स्ट मैसेज, कांटेक्ट लिस्ट, कॉल रिकार्ड्स, फोटोज आदि सभी पर्सनल जानकारियों को पाकिस्तान पहुँचाया जा रहा था।
- इस एप से इकट्ठा जानकारी को जर्मनी के एक सर्वर में इकठ्ठा किया जा रहा था, जिसे कराची में उपस्थित एक व्यक्ति ऑपरेट कर रहा था।
- रिपोर्ट की जानकारी मिलते ही भारतीय सेना ने जवानों को SmashApp के अलावा उसके जैसी दो और एप्स WeChat और Line को भी अनइंस्टॉल करने के आदेश दिए हैं।