केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल का कहना है कि सरकार कई खेलों के लिए विदेशी कोचों का चयन करेगी. हालांकि उन्होंने साफ किया कि अंतिम फैसला करने से पहले राष्ट्रीय महासंघों से परामर्श किया जाएगा. खेल मंत्री ने चिंतन बैठक में चार घंटे तक विभिन्न खेल हस्तियों भारतीय निशानेबाज गगन नारंग, पूर्व हॉकी खिलाड़ी वीरेन रसकिन्हा, जगबीर सिंह और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के पूर्व महानिदेशकों के साथ विचार विमर्श किया.
2020 ओलंपिक की तैयारियों के लिए की बैठक-
- विजय गोयल ने बताया कि ओलंपिक खेलों की तैयारी अब शुरू हो गई है, इसलिए यह बैठक बुलाई थी.
- उन्होंने कहा, ‘अब भारतीय कोचों को 50,000 से दो लाख रुपये तक का भुगतान किया जाएगा.’
- आगे उन्होंने यह भी बताया कि कोच पद के चयन के लिए विज्ञापन जारी किए जाएंगे.
- उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) को अधिक ज़िम्मेदार बनाया जायेगा.
- इसके अलावा एनएसएफ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट पर नज़र भी रखी जाएगी.
- अगर कोई खिलाड़ी या संघ या एक गैर सरकारी संगठन अकादमी शुरू करता है सरकार उसका समर्थन करेगी.
- खेल मंत्री ने बताया कि वो वित्त मंत्री से खेल बजट को दोगुना करने के लिए बात करेंगे.
- खेल मंत्री ने चौथे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में सम्मानित किया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें