देश में महिलाओं के साथ बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार ने उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाल ही में एक फैसला किया है कि जल्द ही अब देश में बिकने वाले सभी मोबाइल फोन एक ‘पैनिक बटन’ के साथ आएंगे।
- एक ऐसा बटन जिसके जरिए आसानी से इमरजेंसी कॉल किया जा सकेगा। बता दें कि बेसिक फोन में इसे 5 या 9 नंबर में इंटिग्रेट किया जाएगा।
- इमरजेंसी नंबर पर होल्ड करने से पैनिक बटन एक्टिव हो जायेगा। फिलहाल इस परिस्थिति से निबटने के लिए कई एप्स हैं लेकिन उनको डाउनलोड करने में टाइम लगता है और उसके लिए इन्टरनेट की जरुरत भी पड़ती है।
- इसको देखते हुए मोबाइल में पैनिक बटन की जरुरत पर सरकार बल दे रही है ताकि मुश्किल परिस्थितियों में इस बटन के द्वारा जल्दी से जल्दी सन्देश पहुँच सके और उस व्यक्ति या महिला की सुरक्षा की जा सके।
- इस बटन को दबाने के साथ ही यूजर की लोकेशन तुरंत पहुँच जाएगी।
- इसके लिए मोबाइल में 5 और 9 नंबर के बटन को इस्तेमाल में लाने पर काम किया जा रहा है।
- इसके पश्चात नजदीकी पुलिस स्टेशन और रिश्तेदारों को सन्देश चला जायेगा।
बता दें कि कैब सर्विस में पहले से ही ये सुविधा उपलब्ध है! हालांकि इस बटन के आने के बाद मोबाइल फ़ोन के दाम और भी बढ़ सकते हैं।