इंग्लैंड के पूर्व ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान ने अपनी सर्वकालिक एकादश टीम का हिस्सा बनाया है। स्वान के अनुसार सचिन उनकी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।
सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी को दी जगह-
- ग्रीम स्वान ने अपनी सर्वकालिका एकादश टीम में क्रिकेट के भगवान यानि सचिन तेंदुलकर को शामिल किया है।
- स्वान ने कहा, ‘तेंदुलकर मेरी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है।’
- आगे उन्होंने बताया कि उन्हें लारा से अधिक सचिन को गेंदबाजी करना पसंद है।
- उल्लेखनीय है कि ग्रीम स्वान की टीम में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी शामिल है।
टीम का कप्तान नहीं किया नियुक्त-
- स्वान ने अपनी टीम का कप्तान किसी को भी नियुक्त नहीं किया है।
- उन्होंने टीम में इंग्लैंड के तीन, ऑस्ट्रेलिया के चार, वेस्टइंडीज के तीन और भारत-पाकिस्तान के एक-एक पूर्व दिग्गज़ को शामिल किया है।
- स्वान ने जेम्स एंडरसन को 12वें खिलाड़ी के तौर पर रखा है।
- उन्होंने खुद को भी इस टीम में स्थान दिया है।
ग्रीम स्वान की सर्वकालिक एकादश टीम के सदस्य-
सर जैक हॉब्स, गॉर्डन ग्रीनिज, डॉन ब्रैडमैन, ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, सर गारफील्ड सोबर्स, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वार्न, ग्रीम स्वान, ग्लेन मैकग्रा, वसीम अकरम, जेम्स एंडरसन.