कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम की सूरत बदलने वाली है. आने वाले दिनों में स्टेडियम बिल्कुल नए और बड़े आकार में नज़र आने वाला है. ग्रीन पार्क को पूरी तरह डबल स्टोरी स्टेडियम में बदल दिया जायेगा.
बदलेगी ग्रीन पार्क की सूरत-
- अप्रैल-मई में ग्रीन पार्क को पूरी तरह डबल स्टोरी स्टेडियम में बदल दिया जाएगा.
- इसकी शुरुआत ई-पब्लिक और बी-जनरल जैसे स्टेडियम से होगी.
- बता दें कि इस निर्माण के बाद स्टेडियम में दर्शक क्षमता तकरीबन 20 हज़ार से बढ़कर 48 हज़ार तक पहुँच जाएगी.
- सी-बालकनी समेत कुछ स्टैंड्स की खराब हालत और नए प्लेयर्स पवेलियन के निर्माण कार्य चल रहे.
- इसके चलते ग्रीन पार्क की दर्शक क्षमता मात्र 25 हज़ार ही रह गई है.
- 26 जनवरी को इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले टी-20 मैच के बाद सी-बालकनी तोड़कर फिर से इसका निर्माण होगा.
- इससे मैदान में दर्शकों की क्षमता बढ़ेगी.
- फिलहाल सी-बालकनी की क्षमता 4800 है.
- लेकिन खराब स्थिति के चलते पीडब्ल्यूडी की ओर से महज 25 परसेंट टिकट बेचने के लिए एनओसी दी गई है.
- यूपीसीए प्रेसीडेंट यदुपति सिंहानिया ने तैयारियों की बागडोर खुद संभाली है.
यह भी पढ़ें: नहीं बिके ग्रीनपार्क क्रिकेट स्टेडियम की सी-बालकनी के टिकट्स
यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर चुने गए हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें