कानपुर के ग्रीनपार्क क्रिकेट स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के बीच 26 जनवरी को होने वाले पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस मैच के लिए स्टेडियम को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है.
तैयारियों को मुँह चिढ़ाती एक तस्वीर-
- ग्रीनपार्क में वीआईपी पवेलियन के ठीक सामने वाली सी-बालकनी को हरे रंग की शीटों से ढक दिया है.
- इस सी-बालकनी की न तो टिकट बिकी है और न ही दर्शक इस में बैठकर मैच का लुत्फ़ उठा सकेंगे.
- उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) डायरेक्टर एस के अग्रवाल ने सी-बालकनी ढकने के बारे में पूछा गया.
- इस पर उन्होंने जवाब दिया कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने सर्टिफिकेट दिया था कि बालकनी कमजोर है हादसा हो सकता है.
- आगे यूपीसीए के डायरेक्टर एस के अग्रवाल ने बताया कि इसी कारण उन्होंने इसके टिकेट नहीं बेचे.
- ग्रीनपार्क स्टेडियम के रखरखाव और रिकंस्ट्रक्शन के लिए सरकार ने करोडो रूपए दिए थे.
- ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये उठता है की इतनी रकम मिलने के बावजूद इस जर्जर सी-बालकनी को क्यों नहीं ठीक कराया गया.