उत्तर प्रदेश के ग्रीनपार्क स्टेडियम में आईपीएल मैचों की सफल मेजबानी के बाद बीसीसीआई ने यहां पर दो और मैचों का आयोजन करने कराने का निर्णय लिया है। अब कानपुर का ग्रीनपार्क स्टेडियम जल्द ही 1 टेस्ट और 1 टी-20 मैच का आयोजन भी करेगा। बीसीसीआई ने गुरुवार को कानपुर में होने वाले मैचों का एलान किया।

  • सूत्रों के अनुसार, बीसीसीआई के इस निर्णय के बाद अब कानपुर में दर्शकों को भारत-न्यूजीलैण्ड टेस्ट मैच देखने को मिलेगा।
  • बताया जा रहा है कि कि मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अक्टूबर या नवंबर में हो सकता है।
  • वहीं ग्रीनपार्क में अगले साल जनवरी-फरवरी में इंगलैंड के खिलाफ होने में होने वाली टी-20 मैचों की सीरीज का एक मैच भी कराया जाएगा।
  • मालूम हो कि कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में करीब 7 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले यहां पर नवंबर 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मुकाबला हुआ था।ॉ

पहली बार डे-नाइट मैच की मेजबानी करेगा ग्रीनपार्कः

  • कानपुर में टीम इंडिया का प्रदर्शन मिला जुला रहा है, यहां भारतीय टीम ने अब तक 21 मैच खेले हैं, जिनमें से 9 में उसे जीत मिली है और 9 में हार, वहीं 12 मैच ड्रॉ रहे हैं।
  • सूबे के इस मैदान में अब तक 21 टेस्ट और 14 वनडे मैचों का आयोजन किया गया है।
  • ग्रीनरपार्क स्टेडियम में हुए अब तक के सभी मैच दिन में ही खेले गए हैं। मालूम हो कि अभी कुछ समय पहले ही स्टेडियम में फ्लड लाईट लगायी गयी हैं।
  • इसके बाद यह पहला मौका होगा जब शहर का ग्रीन पार्क स्टेडियम किसी इंटरनेशनल डे-नाइट मैच की मेजबानी करेगा।
  • अब पहली बार ग्रीन पार्क में इंटरनेशनल टी-20 मैच खेला जाएगा, जो कि डे-नाइट होगा।
  • सूत्रो के हवाले से खबर है कि कानपुर को एक साथ दो मैचों की मेजबानी मिलने से खुद युपीसीए के अधिकारी भी हैरान हैं।
  • युपीसीए डायरेक्टर प्रेम धार पाठक ने बताया, ” ग्रीनपार्क को इंटरनेशनल टी-20 मैच इतनी जल्दी मिल जाएगा, इसकी उम्मीद नहीं थी।”

सीएम की पहल का नतीजा है कि कानपुर में आईपीएल मैचों का आयोजन हो रहा हैः रैना

आईपीएल मैच के दौरान कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में जमकर मचा बवाल।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें