[nextpage title=”जीएसटी” ]
GST को 1 जुलाई से पूरे देश भर में लागू किया जा रहा है। इसके लागू होने से कई चीजें सस्ती होंगी तो कई बहुत ज्यादा महंगी। दैनिक जीवन की वस्तुओं के बाद अब हम आपको कार और बाइक (bikes) बाजार पर पड़ने वाले प्रभाव को बताएँगे।
[/nextpage]
[nextpage title=”जीएसटी2″ ]
होंगे कई बड़े बदलाव :
- GST के लागू होने से देशभर में कई बड़े फैसले होने जा रहे है।
- अब इसके लागू हो जाने से कारों और दुपहिया वाहन खरीदना कल से बहुत सस्ता होगा।
- कार और बाइक बाजार के बड़े से बड़े ब्रांड बम्पर छूट देने जा रहे है।
- ऑल्टो, स्विफ्ट, डिजायर, आई 20 एलिट पर 6,500 से 15,000 रुपये तक की गिरावट हो सकती है।
- इसका असल कारण है कि 1 जुलाई से जीएसटी की दर 31.4 फीसदी से 29 फीसदी हो जायेगी।
- इसके अलावा मिड-साइज की कारें भी सस्ती होगी क्योंकि टैक्स दरें 3.6 प्रतिशत तक कम हो जाएंगी। इसमें होंडा सिटी, हुंडई वर्ना, वोक्सवैगन वेंटो पर 30,000 रुपये की न्यूनतम कटौती देखने को मिलेगी।
- जीएसटी का सबसे बड़ा लाभार्थी लक्जरी कार मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्लू, ऑडी, जगुआर लैंड रोवर को होगा।
- इन कंपनियों की कारो पर टैक्स के प्रभाव के कारण उन पर रेट में कटौती 8.8 फीसदी होगी है।
- साथ ही बाइक और स्कूटरों पर 1,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की छूट देखने को मिलेगी।
- 350cc से कम इंजन वाले सभी दोपहिया वाहनों के दामो में 2.2 प्रतिशत की कमी होगी।
[/nextpage]