[nextpage title=”gst implemented 1st july” ]
देशभर में 1 जुलाई से अर्थात कल से GST लागू हो जाएगा। अबतक आपने जीएसटी के पास होने से लेकर इसमें बदलाव सहित अन्य खबरें देखी, पढी व सुनी होंगी लेकिन क्या आपको मालूम है कि कल से लागू होने वाले इस ‘कर विधेयक’ का दिन 1 जुलाई को ही क्यों तय किया गया…?? अगर नहीं जानते तो आइए हम आपको बतातें कि जीएसटी को लागू करने के लिए 1 जुलाई का दिन क्यों चुना गया।
[/nextpage]
[nextpage title=”gst implemented 1st july” ]
लेखा निकाय के लिए 1 जुलाई है काफी महत्वपूर्ण :
- भारत में लेखा निकाय (Accounting body) के नजरिए से 1 जुलाई का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है।
- 1 जुलाई को Chartered Accountants या सीए दिवस मनाया जाता है।
- यह 1 जुलाई 1949 को सनदी लेखाकार अधिनियम 1949 के अंतर्गतनिगमित निकाय के रूप में स्थापित किया गया था।
- भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान भारत का एक राष्ट्रीय पेशेवर लेखा निकाय है।
भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान से जुड़ी जानकारी :
- ICAI की स्थापना सनदी लेखाकार अधिनिय 1949 के तहत भारत में लेखांकन के पेशे के विनियमन के उद्देश्य से की गयी थी।
- यह एक चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने की योग्यता को निर्धारित करता है।
- साथ ही परीक्षा लेता है तथा लेखांकन की प्रेक्टिस करने का लाइसेंस देता है।
- इसके अलाव यह सरकारी संस्थाओ जैसे की RBI, SEBI, MCA, CAG, IRDA आदि को नीति निर्माण में सहयोग करता है।
- लगभग 6 दशकों के दौरान भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान देश में एक प्रमुख लेखा निकाय के रूप में मान्यता हासिल की है।
- यह विश्व स्तर पर भी शिक्षा, व्यावसायिक विकास, उच्च लेखांकन, लेखा परीक्षा और नैतिक मानकों के रखरखाव के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जाना जाता है।
- ICAI सदस्यता के मामले में American Institute of Certified Public Accountants के बाद दुनिया में दूसरी सबसे बड़ी पेशेवर लेखा संस्थान है।
- ICAI कंपनियों पर लागू होने वाले लेखा मानको की सिफारिश लेखांकन मानकों की राष्ट्रीय सलाहकार समिति (NACAS) से करती है।
- साथ ही अन्य संगठनों पर लागू होने वाले लेखा मानकों का निर्धारण करती है।
- 1 जुलाई के महत्व को समझते हुए भारत सरकार ने इसी दिन GST लागू करने का निर्णय लिया।
[/nextpage]