[nextpage title=”gst effects” ]
बीती आधी रात से भारत में ‘एक कर एक देश’ व्यवस्था को शुरू कर दिया गया है। इस कर के लिए अलग-अलग सामानों पर कई दरो को निर्धारित किया गया है। आज हम आपको इस कर के अतर्गत आने वाले सामानों (effects) के बारे में विस्तार से बताएँगे।
[/nextpage]
[nextpage title=”gst effects2″ ]
5, 12, 18 और 28% है दरें :
- बीते रात संसद भवन में GST को देश भर के प्रतिनिधियो के समक्ष लागू किया गया।
- राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने घंटा बजाकर देश में इसकी शुरुआत की।
- GST के अंतर्गत चार दरो को सरकार द्वारा स्वीकृति दी गयी है।
- मगर कुछ सामान ऐसे भी है जिन पर कोई भी टैक्स सरकार नहीं लगा रही है।
इन पर नहीं है कोई टैक्स :
- दैनिक जीवन में ताज़ा दूध, अनाज, ताज़ा फल, नमक, चावल, पापड़, रोटी पर कोई कर नहीं है।
- साथ ही गर्भनिरोधक दवाएं, किताबें, लकड़ी, चूड़ियां पर भी कोई कर नहीं लगेगा।
इन पर है 5 फ़ीसदी टैक्स :
- जीवन में इस्तेमाल होने वाले चाय, कॉफ़ी, खाने का तेल, ब्रांडेड अनाज, सोयाबीन पर 5% कर लगेगा।
- सूरजमुखी के बीज, ब्रांडेड पनीर, कोयला, केरोसीन, घरेलू उपभोग के लिए एलपीजी पर भी इतना ही
- लगेगा।
[/nextpage]
[nextpage title=”gst effects3″ ]
इन पर है 12 फ़ीसदी टैक्स :
- दैनिक जीवन के ड्राई फ्रूट्स, घी, मक्खन, नमकीन, मांस-मछली, दूध से बने ड्रिंक्स पर 12% टैक्स है।
- साथ ही मीट, बायो गैस, मोमबत्ती, अगरबत्ती, दंत मंजन पाउडर, चश्मे के लेंस पर 12% टैक्स है।
इन पर है 18 फ़ीसदी टैक्स :
- अन्य सामानों में रिफाइंड शुगर, कंडेंस्ड मिल्क, प्रिजर्व्ड सब्ज़ियां, तेल, साबुन, हेलमेट पर 18% टैक्स है।
- साथ ही नोटबुक, जैम, जेली, सॉस, सूप, आइसक्रीम, मिनरल वॉटर पर भी 18% टैक्स है।
इन पर है 28 फ़ीसदी टैक्स
- इसी सूची में मोटर कार, मोटर साइकल, चॉकलेट, ऑयल, पान मसाला, फ़्रिज़ पर 28% टैक्स है।
- साथ ही परफ़्यूम, डियोड्रेंट, मेकअप का सामान, वॉल पुट्टी, दीवार के पेंट, टूथपेस्ट पर भी 28% टैक्स है।
[/nextpage]