[nextpage title=”GST” ]

देश भर में 1 जुलाई से GST को लागू किया जा रहा है। इसके अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा अलग-अलग सामानों पर अलग-अलग टैक्स को लागू किया जा रहा है। आज हम आपको बताएंगे कि किन सामानों पर कितना टैक्स (Tax) लगाया जा रहा है।

[/nextpage]

[nextpage title=”GST2″ ]

5, 12, 18, 28 है टैक्स दर :

  • केंद्र सरकार द्वारा 5, 12, 18 और 28 प्रतिशत की टैक्स दर निर्धारित की गयी है।
  • स्किम्ड मिल्ड पाउडर, ब्रैंडेड पनीर, फ्रोजन सब्जियां, कॉफी, चाय, मसाले, पिज्जा पर 5% टैक्स लगेगा।
  • फिश फिलेट, क्रीम, ब्रेड, रस, साबूदाना, केरोसिन, कोयला, दवाएं, स्टेंट पर 5% टैक्स लगेगा।

इन पर लगेगा 12% टैक्स :

  • फ्रोजन मीट, बटर, पैकेज्ड ड्राई फ्रूट्स, ऐनिमल फैट, सॉस, फ्रूट जूस, भुजिया पर 12% टैक्स लगेगा।
  • इसके अलावा नमकीन, आयुर्वेदिक दवाएं, टूथ पाउडर, अगरबत्ती, कलर बुक्स पर 12% टैक्स लगेगा।
  • साथ ही पिक्चर बुक्स, छाता, सिलाई मशीन और सेल फोन को भी इसी दर में रखा गया है।

[/nextpage]

[nextpage title=”GST” ]

इन चीजों पर लगेगा 18% टैक्स :

  • फ्लेवर्ड रिफाइंड शुगर, पास्ता, कॉर्नफ्लेक्स, पेस्ट्रीज और केक, जैम, सॉस पर 18% टैक्स लगेगा।
  • साथ ही सूप, आइसक्रीम, इंस्टैंट फूड मिक्सेज, मिनरल वॉटर, टिशू, लिफाफे, नोट बुक्स पर भी 18% टैक्स लगेगा।

इन पर लगेगा 28% टैक्स :

  • रोजाना की चुइंग गम, गुड़, कोकोआ रहित चॉकलेट, पान मसाला, पेंट, डीओडरन्ट पर 28% टैक्स लगेगा।
  • साथ ही शेविंग क्रीम, हेयर शैम्पू, सनस्क्रीन, वॉलपेपर, सिलाई मशीन, वॉशिंग मशीन, पर भी इतना ही टैक्स लगेगा।

इन पर नहीं लगेगा कोई टैक्स :

  • मीट, फिश, चिकन, अंडा, दूध, बटर मिल्क, दही, शहद, फल एवं सब्जियां इसके दायरे से बाहर है।
  • साथ ही आटा, बेसन, ब्रेड, प्रसाद, नमक, बिंदी, सिंदूर, स्टांप. न्यायिक दस्तावेज भी इससे बाहर है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें