गुरु गोविंद सिंह 351वें प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन
Special News

गुरु गोविंद सिंह 351वें प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन 

लखनऊ में साहिबे कमाल साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 351वें प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) पर एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई परंपरागत वेशभूषा से सुसज्जित पंच प्यारे अपने हाथ में खुली कृपाण लेकर कर रहे थे। जिनके पीछे फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब को श्रद्धालुगण लेकर चल रहे थे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को ज्ञानी दविंदर सिंह अगुआई कर रहे थे।

हनुमान मंदिर पर हुआ भव्य स्वागत

  • श्रद्धालुगण पालकी के आगे मार्ग की सफाई करके श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शाही सवारी के लिए मार्ग पर पुष्प बिछा रहे थे।
  • गुरुद्वारा नाका हिंडोला से चलकर आया नगर कीर्तन नाका हिंडोला चौराहा होता हुआ पानदरीबा पहुंचा।
  • सड़क के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दर्शन के लिए खड़ी थी।
  • इसके पश्चात यह नगर कीर्तन गुरु नानक मार्केट, चारबाग, बांसमंडी, लाल कुआं, हुसैनगंज चौराहा, हीवेट रोड, लाटूश रोड, श्रीराम रोड होते हुए अमीनाबाद पहुंचा। अमीनाबाद में श्री हनुमान मंदिर के पुजारी द्वारा नगर कीर्तन तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शाही सवारी का भव्य स्वागत शंख एवं घंटी बजाकर किया गया।

संपूर्ण मार्ग पर श्रद्धालुओं ने बांटा प्रसाद

  • नगर कीर्तन का संचालन सरदार हरविंदर पाल सिंह नीटा एवं राजवंत सिंह बग्गा ने किया।
  • अमीनाबाद से नाका गुरुद्वारा तक बिजली की झालर से भव्य सजावट की गई थी।
  • संपूर्ण मार्ग पर श्रद्धालुओं द्वारा जबरदस्त आतिशबाजी की गई।
  • तत्पश्चात गणेश का नाका हिंडोला होते हुए या विशाल नगर कीर्तन वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचा।
  • जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शाही सवारी को “गार्ड ऑफ ऑनर” पेश किया गया।
  • संपूर्ण मार्ग पर श्रद्धालुओं द्वारा स्टाल लगाकर फिर समोसे, छोले और बिस्कुट एवं चाय इत्यादि प्रसाद के रूप में वितरित किए गए।
  • दीवान हाल में आरती हुई तथा ज्ञानी गुरु देव सिंह जी आस्ट्रेलिया वालों द्वारा गुरुबाणी कीर्तन के बाद ज्ञानी धर्मेंद्र सिंह ने कथा व्याख्यान किया।
  • अरदास के उपाय समूह साद संगत में गुरु का लंगर वितरित किया गया।

इन संस्थाओं ने लिया हिस्सा

इस कीर्तन में कई निष्काम संस्थाओं सिख यंग मेंस एसोसिएशन, गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल, सेवक जत्था, यूथ खालसा एसोसिएशन, दशमेश सेवा दल, सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी, माता गुजरी सत्संग सभा, पंजाबी यूथ एसोसिएशन के अतिरिक्त लखनऊ सिंह सभाओं ने हिस्सा लिया।

कई तरह के स्लोगन लिए थे छात्र

  • बैंड बाजों के साथ गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, गुरु नानक विद्यालय, चंद्र नगर की छात्राओं एवं खालसा इंटर कॉलेज छात्रों ने अपने हाथों में “पर्यावरण का ध्यान रखें तभी होगा देश महान”, “प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई”, “हम इह काज जगत में आए धर्म हेतु गुरुदेव पठाए”, “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” के स्लोगन लिखे कार्ड लिए हुए नगर कीर्तन में भाग लिया।
  • खालसा इंटर कॉलेज के तीन यूपी यूनिट एनसीसी कैडेट द्वारा वृक्षारोपण जागरुक मार्च के रुप में 100 कैडेट्स ने भाग लिया।

हैरतअंगेज करतब देख दंग रह गए लोग

  • शहीद बाबा दीप सिंह की गतका ग्रुप अमरोहा वाले युद्ध कला के हैरतअंगेज करतब दिखाए एवं बड़े मंच पर “बोले सो निहाल सत श्री अकाल” के जैकारे लगाती संगतों को गुरु गोविन्द सिंह जी द्वारा सिखलाई गई कलाओं को गदके के जौहरों द्वारा प्रदर्शित किया गया।
  • पंजाब हदसा बैंड लुधियाना (पंजाब), सोनी ब्रास बैंड गुरबाणी शब्द की मधुर धुनों से श्रद्धालुओं का मन लगा रहा था।

ये है प्रकाश पर्व के की तारीख और समय

  • लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 35वें प्रकाश पर्व जन्मोत्सव पर बधाई देते हुए बताया कि साहिब श्री गोविंद सिंह देव जी महाराज का जन्मोत्सव आगामी 24 दिसंबर को शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में मनाया जायेगा।
  • 25 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक DAV कॉलेज ऐशबाग रोड लखनऊ में मनाया जायेगा।
  • इस दिन शाम का दीवान शाम 6:30 बजे से रात 10:00 बजे तक गुरुद्वारा नाका हिंडोला लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
  • इस अवसर पर विश्व विख्यात रागी भाई सुखवंत सिंह जी, हजूरी रागी दरबार साहिब श्री अमृतसर, भूपिंदर सिंह दिल्लीवाले एवं प्रचार अज्ञानी निर्मल सिंह धूलकोट वाले विशेष रुप से पधार रहे हैं।
  • गुरु का लंगर भी श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।
  • इस अवसर पर 25 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से अमृतसर का गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आयोजन किया गया है।
  • जिसमें श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर से पंच प्यारे अमृतपान अभिलाषाओं को अमृत पान कराने के लिए विशेष रुप से पधार रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related posts

Uttar Pradesh

गुरु गोविंद सिंह 351वें प्रकाश पर्व पर निकला नगर कीर्तन 

लखनऊ में साहिबे कमाल साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 351वें प्रकाश पर्व (जन्मोत्सव) पर एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसकी अगुवाई परंपरागत वेशभूषा से सुसज्जित पंच प्यारे अपने हाथ में खुली कृपाण लेकर कर रहे थे। जिनके पीछे फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब को श्रद्धालुगण लेकर चल रहे थे। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को ज्ञानी दविंदर सिंह अगुआई कर रहे थे।

हनुमान मंदिर पर हुआ भव्य स्वागत

  • श्रद्धालुगण पालकी के आगे मार्ग की सफाई करके श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शाही सवारी के लिए मार्ग पर पुष्प बिछा रहे थे।
  • गुरुद्वारा नाका हिंडोला से चलकर आया नगर कीर्तन नाका हिंडोला चौराहा होता हुआ पानदरीबा पहुंचा।
  • सड़क के दोनों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के दर्शन के लिए खड़ी थी।
  • इसके पश्चात यह नगर कीर्तन गुरु नानक मार्केट, चारबाग, बांसमंडी, लाल कुआं, हुसैनगंज चौराहा, हीवेट रोड, लाटूश रोड, श्रीराम रोड होते हुए अमीनाबाद पहुंचा। अमीनाबाद में श्री हनुमान मंदिर के पुजारी द्वारा नगर कीर्तन तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शाही सवारी का भव्य स्वागत शंख एवं घंटी बजाकर किया गया।

संपूर्ण मार्ग पर श्रद्धालुओं ने बांटा प्रसाद

  • नगर कीर्तन का संचालन सरदार हरविंदर पाल सिंह नीटा एवं राजवंत सिंह बग्गा ने किया।
  • अमीनाबाद से नाका गुरुद्वारा तक बिजली की झालर से भव्य सजावट की गई थी।
  • संपूर्ण मार्ग पर श्रद्धालुओं द्वारा जबरदस्त आतिशबाजी की गई।
  • तत्पश्चात गणेश का नाका हिंडोला होते हुए या विशाल नगर कीर्तन वापस गुरुद्वारा साहिब पहुंचा।
  • जहां श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की शाही सवारी को “गार्ड ऑफ ऑनर” पेश किया गया।
  • संपूर्ण मार्ग पर श्रद्धालुओं द्वारा स्टाल लगाकर फिर समोसे, छोले और बिस्कुट एवं चाय इत्यादि प्रसाद के रूप में वितरित किए गए।
  • दीवान हाल में आरती हुई तथा ज्ञानी गुरु देव सिंह जी आस्ट्रेलिया वालों द्वारा गुरुबाणी कीर्तन के बाद ज्ञानी धर्मेंद्र सिंह ने कथा व्याख्यान किया।
  • अरदास के उपाय समूह साद संगत में गुरु का लंगर वितरित किया गया।

इन संस्थाओं ने लिया हिस्सा

इस कीर्तन में कई निष्काम संस्थाओं सिख यंग मेंस एसोसिएशन, गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्किल, सेवक जत्था, यूथ खालसा एसोसिएशन, दशमेश सेवा दल, सुखमनी साहिब सेवा सोसायटी, माता गुजरी सत्संग सभा, पंजाबी यूथ एसोसिएशन के अतिरिक्त लखनऊ सिंह सभाओं ने हिस्सा लिया।

कई तरह के स्लोगन लिए थे छात्र

  • बैंड बाजों के साथ गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज, गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज, गुरु नानक विद्यालय, चंद्र नगर की छात्राओं एवं खालसा इंटर कॉलेज छात्रों ने अपने हाथों में “पर्यावरण का ध्यान रखें तभी होगा देश महान”, “प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई”, “हम इह काज जगत में आए धर्म हेतु गुरुदेव पठाए”, “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” के स्लोगन लिखे कार्ड लिए हुए नगर कीर्तन में भाग लिया।
  • खालसा इंटर कॉलेज के तीन यूपी यूनिट एनसीसी कैडेट द्वारा वृक्षारोपण जागरुक मार्च के रुप में 100 कैडेट्स ने भाग लिया।

हैरतअंगेज करतब देख दंग रह गए लोग

  • शहीद बाबा दीप सिंह की गतका ग्रुप अमरोहा वाले युद्ध कला के हैरतअंगेज करतब दिखाए एवं बड़े मंच पर “बोले सो निहाल सत श्री अकाल” के जैकारे लगाती संगतों को गुरु गोविन्द सिंह जी द्वारा सिखलाई गई कलाओं को गदके के जौहरों द्वारा प्रदर्शित किया गया।
  • पंजाब हदसा बैंड लुधियाना (पंजाब), सोनी ब्रास बैंड गुरबाणी शब्द की मधुर धुनों से श्रद्धालुओं का मन लगा रहा था।

ये है प्रकाश पर्व के की तारीख और समय

  • लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा ने साहिब श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 35वें प्रकाश पर्व जन्मोत्सव पर बधाई देते हुए बताया कि साहिब श्री गोविंद सिंह देव जी महाराज का जन्मोत्सव आगामी 24 दिसंबर को शाम 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में मनाया जायेगा।
  • 25 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक DAV कॉलेज ऐशबाग रोड लखनऊ में मनाया जायेगा।
  • इस दिन शाम का दीवान शाम 6:30 बजे से रात 10:00 बजे तक गुरुद्वारा नाका हिंडोला लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
  • इस अवसर पर विश्व विख्यात रागी भाई सुखवंत सिंह जी, हजूरी रागी दरबार साहिब श्री अमृतसर, भूपिंदर सिंह दिल्लीवाले एवं प्रचार अज्ञानी निर्मल सिंह धूलकोट वाले विशेष रुप से पधार रहे हैं।
  • गुरु का लंगर भी श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा।
  • इस अवसर पर 25 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे से अमृतसर का गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आयोजन किया गया है।
  • जिसमें श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर से पंच प्यारे अमृतपान अभिलाषाओं को अमृत पान कराने के लिए विशेष रुप से पधार रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related posts

भारी पुलिस बल के बीच शांति से रिलीज हुई फिल्म पद्मावत, पी वी एस मॉल, शॉप्रिक्स मॉल, रीगल सिनेमा सहित कई सिनेमा में रिलीज हुई फिल्म पद्मावत, सभी सिनेमा सिनेमाहॉलों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात, अभी तक मेरठ के सभी लोगों में शांति से चल रही है फिल्म पद्मावत। 

Leave a Reply

Required fields are marked *