अब दिल्ली में नहीं खा सकेंगे पान मसाला, अगले 1 साल के लिए बैन हुआ गुटखा।
Rupesh Rawat
दिल्ली सरकार ने आज से दिल्ली में खैनी, गुटका, तम्बाकू और पान मसाला समेत सभी प्रकार के चबाने वाले तम्बाकू उत्पादों पर बैन लगा दिया है।
अब यह तम्बाकू उत्पाद दिल्ली की सड़को पर अगले एक साल तक नहीं बिक सकेंगे।
दिल्ली सरकार ने अगले एक साल तक देश की राजधानी में कोई भी तम्बाकू उत्पाद रखने, बेचने और बनाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
दिल्ली के फूड सेफ्टी कमिश्नर ने गत 13 अप्रैल को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा था कि लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में अगले 1 साल तक इन उत्पादों पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाया जा रहा है ।
दिल्ली सरकार ने मार्च 2015 में भी एक नोटिफिकेशन जारी किया था जिसे तम्बाकू कंपनियों ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।
दिल्ली हाईकोर्ट में अभी यह मामला विचाराधीन है, और अंतरिम रोक भी बरकरार है।
ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि 13 अप्रैल को जारी नोटिफिकेशन का क्या अर्थ है क्या दिल्ली सरकार किसी नई रणनीति पर कार्य कर रही है।
इससे पहले दिल्ली सरकार ने कई बॉलीवुड हस्तियों को तम्बाकू उत्पादों के समर्थन में विज्ञापन न करने के लिए कहा था।
सरकार ने बॉलीवुड अभिनेताओं शाहरूख खान, अरबाज खान, सैफ अली खान, अजय देवगन, गोविंदा, और सनी लियोनी को पत्र लिखकर तम्बाकू उत्पादों का विज्ञापन न करने की अपील की थी।
सरकार ने इन बॉलीवुड सितारों से ‘तंबाकू निषेध अभियान’ का समर्थन करने की अपील भी की थी।