पिछले दिनों एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में पहुंचे जमीयत उलेमा ए हिंद के महासचिव महमूद मदनी को एक युवक ने अपने सवाल से निरूत्तर कर दिया। युवक ने मदनी को उनके एक बयान पर कठघरे में खड़ा करते हुए सवाल किया। मालूम हो कि इससे पहले महमूद मदनी ने अपने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए कहा था कि हम उन्हें मदरसों में घुसने नहीं देंगे। भाजपा और अन्य संगठन कितना भी प्रयास करें वे मदरसों के अन्दर आने में कामयाब नहीं हो पायेंगे।
देश के तमाम राजनीतिक दल और कथित धर्मगुरू देश के मुस्लमानों को भाजपा से खतरा बताते रहें हैं। और इसी आधार पर उन्हें बरगलाकर ये लोग अपनी तुष्टीकरण की राजनीती करते आये हैं।मालूम हो कि केन्द्र सरकार ने मदरसों के आधुनिकीकरण और कम्पयूटरीकरण के लिए सौ करोड़ रूपये का बजट पास किया है। जो किसी भी पूर्ववर्ती सरकार से अधिक है। इस पर युवक ने सवाल किया कि आप क्या सोचते हैं कि यदि देश के मुसलमान अच्छी शिक्षा प्राप्त कर लेंगे तो आप की राजनीति के अस्तित्व पर संकट आ जायेगा। युवक के इन सवालों ने जमीयत उलेमा ए हिंद के महासचिव महमूद मदनी को निरूतर कर दिया।