भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि भारत दौरे पर आई मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक की सबसे कमजोर टीम है। इसके साथ ही हरभजन ने कहा कि भारत 2013 की तरह यह सीरीज 4-0 से जीत सकता है।
‘स्मिथ की टीम है कमजोर’-
- भारतीय टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को कमजोर टीम बताया है।
- हरभजन के अनुसार मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत का दौरे करने वाली अब तक की सबसे कमजोर टीम है।
- भज्जी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय हालात में सर्वोत्तम टीम इंडिया का सामना कर सकेगी।’
- आगे उन्होंने कहा कि भारत 2013 की तरह यह सीरीज 4-0 से जीत सकता है।
- हरभजन ने कहा, ‘उस टीम में मैथ्यू हेडन, गिलक्रिस्ट, माइकल स्लेटर और स्टीव वॉ जैसे खिलाड़ी थे।’
- ‘इस ऑस्ट्रेलिया टीम में स्मिथ और डेविड वार्नर को छोड़कर ऐसा कोई नहीं है जो अश्विन और रवींद्र का सामना कर सके।’
- भज्जी के अनुसार पिछले दिनों भारत दौरे पर आई इंग्लैंड की टीम बेहतर बल्लेबाज टीम थी।
यह भी पढ़ें: डेब्यू टेस्ट मैच में दो अर्धशतक जड़ने वाले पीटर रिचर्डसन का हुआ निधन
यह भी पढ़ें: IndiavsAustralia : नंबर एक-दो के बीच होगी काटें की टक्कर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें