इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर भिन्न-भिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं आ रहीं है. ऐसे में हरभजन सिंह की भी प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने इस टीम सिलेक्शन को लेकर नाराज़गी ज़ाहिर की है.
टीम चयन पर भड़के भज्जी-
- भज्जी की नारज़गी करुण नायर को लेकर है जिन्हें टीम में स्थान नहीं दिया गया है.
- उनका कहना है कि करुण का चयन प्रैक्टिस मैचों के लिए भी न करना चौंकाने वाला हैं.
- करुण की बेहतरीन फॉर्म के बारे में बताते हुए भज्जी ने कहा उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 300 रन बनाए थे.
- उन्होंने कहा कि ऐसे में करुण को प्रैक्टिस मैच में नहीं रखने का फैसला अजीब है.
- इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 मैचों में विराट कोहली को कप्तान बनाया गया है.
- प्रैक्टिस मैच के लिए चुनी गई टीम का कप्तान एमएस धोनी को ही रखा गया है.
- 15 जनवरी को शुरू हो रही सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम भारत ‘ए’ के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी
- इसमें एक मैच में धोनी जबकि दूसरे में अजिंक्य रहाणे कप्तान होंगे.
यह भी पढ़ें: धोनी की जगह भरना अपने आप में बड़ी बात: विराट कोहली
यह भी पढ़ें: रणजी में सबसे तेज़ बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने टी-20 में बनाई जगह
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें