विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के सेमीफाइनल की पहली बाजी में ग्रैंडमास्टर द्रोणवल्ली हरिका को हार का सामना करना पड़ा। अब हरिका को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए झोंग्यी के खिलाफ अगली बाजी हर हाल में जीतनी होगी। हालाँकि सेमीफाइनल में प्रवेश कर हरिका ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है।

भारत की हरिका हारी पहली बाजी-

  • हरिका और झोंग्यी के बीच एकतरफा मुकाबला रहा।
  • इसमें झोंग्यी ने हरिका को कोई मौका नहीं दिया।
  • विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप में तीसरी बार नॉकआउट वर्ल्ड चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में हरिका खेल रही है।
  • अब हरिका को अगली बाजी में हर हाल में जीत दर्ज करवानी है।
  • मुकाबला ड्रॉ या हार भारत की विश्व चैंपियन को इस टूर्नामेंट से बाहर कर देगा।
  • हरिका ने रैपिड टाईब्रेकर में बढि़या प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
  • उन्होंने जार्जिया की नाना जाग्निजे को मात देकर अपना स्थान सेमीफाइनल में पक्का किया था।
  • इसके बाद रैपिड टाईब्रेकर की दूसरी बाजी ड्रॉ पर समाप्त हुई थी।
  • फिलहाल सेमीफाइनल में प्रवेश कर हरिका ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ के बच्चों को क्रिकेट सीखाएँगे महेंद्र सिंह धोनी

यह भी पढ़ें: अपने पसंदीदा क्रिकेटरों में आये परिवर्तन को देखकर आप हो जायेंगे हैरान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें