आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जीत में अहम भूमिका निभाने वालीं हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर का कहना है कि उन्हें इस मैच में खुद को साबित करना था।
115 गेंदों में बनाये 171 रन-
- आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हरफनमौला खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने 115 गेंदों पर 171 रन बनाए थे।
- हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन पारी के दम पर भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को 36 रनों से हराया।
- इसी के साथ भारत ने दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में कदम रखा।
- मैच के बाद हरमनप्रीत ने कहा कि इस पूरे टूर्नामेंट में मुझे बल्लेबाजी का अवसर नहीं मिला था।
- उन्होंने बताया कि इस सेमीफाइनल मैच में मुझे जब यह मौका मिला, तो मेरा लक्ष्य खुद को साबित करना था।
- साथ ही उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों की प्रशंसा भी की।
- उन्होंने कहा कि मिताली राज, दीप्ति शर्मा और वेदा कृष्णमूर्ति ने भी अच्छा प्रदर्शन किया।
- हरमनप्रीत ने कहा कि इस मैच में मेरी योजना प्रतिद्वंद्वी टीम की गेंदों पर नजर रख।
- उन्होंने बताया कि उनकी योजना उन पर अच्छे शॉट खेलने की थी।
- बता दें कि भारतीय टीम का सामना रविवार को लंदन के द लॉर्ड्स मैदान पर खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में इंग्लैंड से होगा।