भारतीय हॉकी टीम के युवा ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह को मालूम है कि सीनियर टीम में अधिक जिम्मेदारियां होती है। उन्होंने कहा है कि वह मुख्य कोच रॉयलेंट ओल्टमंस की उम्मीदों पर खरे उतरने की के लिए हरसंभव कोशिश करने को तैयार है।

हरमनप्रीत पर बड़ी जिम्मेदारी-

  • पिछले साल जब सीनियर पुरूष टीम रियो ओलंपिक के लिए तैयारी कर रही थी तब हरमनप्रीत और मिडफील्डर हरजीत ने कोच ओल्टमंस के साथ काफी समय बिताया है।
  • हरमनप्रीत और हरजीत ने पिछले साल लंदन में एफआईएच चैंपियंस ट्रॉफी खेली है।
  • इसमें टीम ने रजत पदक हासिल किया था।
  • हरमनप्रीत ने ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया था।
  • हरमनप्रीत ने कहा, ‘यह अभ्यास हमने रियो ओलंपिक के शिविर के दौरान भी अपनाया था।’
  • आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे विशेषज्ञों जैसे रघुनाथ और रुपिंदर के साथ बहुत काम करना पड़ा।’
  • उन्होंने बताया कि इस शिविर में एक घंटे पहले पहुंचकर ड्रैग फ्लिकर अलग अलग विविधिताओं को आजमाते हैं।
  • बता दें कि रघुनाथ को शिविर के लिए नहीं चुना गया है इसलिए  हरमनप्रीत पर अधिक ज़िम्मेदारी आ गई है।

यह भी पढ़ें: यूपी के कुलदीप यादव क्यों हैं भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खास!

यह भी पढ़ें: भारत की गोल्फर वाणी कपूर ने जीता अपना दूसरा पेशेवर गोल्फ खिताब!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें