राजकोट टेस्ट मैच में हसीब हमीद ने डेब्यू किया है. इंग्लैंड की ओर से हसीब हमीद अपने पदार्पण टेस्ट मैच के पहले ही दिन ही एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
डेब्यू करने वाले सबसे युवा ओपनर-
- भारत के खिलाफ राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड की ओर से हसीब हमीद ने डेब्यू किया.
- उन्होंने इसके साथ ही दो अनूठे रिकॉर्ड बनाए.
- पहला वह 19 साल, 297 दिन की आयु में इंग्लैंड की ओर से डेब्यू करने वाले सबसे युवा ओपनर बन गए.
- उन्होंने लेन हटन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 21 वर्ष 3 दिन की उम्र में टेस्ट पदार्पण किया था.
- दूसरा वह पिछले 67 साल में इंग्लैंड की ओर से डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने.
- वैसे हमीद इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट डेब्यू करने वाले छठे सबसे युवा क्रिकेटर बने.
हसीब हमीद माता-पिता गुजरात से-
- हमीद को भारत से खासा लगाव है.
- हसीब हमीद के माता-पिता मूलतः भारत के रहने वाले हैं.
- वह गुजरात के भरूच में रहते थे.
- बाद में उनके पिता इस्माइल और मां ब्रिटेन में बस गए.
- हालांकि हसीब का जन्म ब्रिटेन के बॉल्टन, ग्रेटर मैनचेस्टर में हुआ था.