भूतिया रेलवे स्टेशन
भारत एक ऐसा देश है जहाँ आज भी इसके इतिहास को लेकर कई सारे बड़े राज दबे हुए. बता दें कि अगर आप रेलवे से सफर करते हैं, तो आपको कभी कभार आने जाने में देर रात स्टेसन पर रुकना पड़ ही जाता है, लेकिन हमारे देश में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जहाँ सामने कोई भी ट्रेन नहीं रूकती है. सालों से कोई भी यहाँ खड़े होने की भी हिम्मत नहीं कर पाया है.
आपको बता दें कि कोलकाता भले ही अपनी सुन्दरता और टूरिस्ट प्लेस की वजह से फेमस है, लेकिन यहाँ की एक जगह ऐसी है जहाँ डर के मारे किसी की भी जाने की हिम्मत नहीं होती है. शहर से करीब 260 किमी दूर बेगुनकोदर स्टेशन पर सफेद साड़ी वाली चुड़ैल के खौफ ने सभी की रातों की नींद उड़ा कर रख दी है.
स्टेशन पर चुड़ैल का खौफ (भूतिया रेलवे स्टेशन):
बता दें कि यहाँ स्टेशन पर इस चुड़ैल का इस कदर खौफ है कि यहां हमेशा सन्नाटा पसरा रहता है और सबसे बड़ी बात ये है कि यहाँ से गुरने वाली ट्रेन भी यहां नहीं रुकती और डर के मारे कोई सवारी भी यहां नहीं भटकती है. अभी हाल ही में एक रिसर्च टीम ने यहां रात बिताने के बाद इस भुतहा स्टेशन के कई हैरान करने वाले राज खोले हैं.
डर से स्टेशन मास्टर की मौत:
ये भूतिया स्टेशन 1962 में बनाया गया था और सालों बाद यहां आने जाने वाले लोगों ने भूत देखे जाने का दावा किया है. जिसके बाद यहाँ आज तक कोई नहीं दिखा. सबसे पहले यहां के स्टेशन मास्टर ने पुरुलिया इलाके में रेलवे लाइन के पास सफेद साड़ी पहने एक भूत देखने की बात कही थी और उसके कुछ ही दिनों में स्टेशन मास्टर की मौत हो गई.
ट्रेन से कटकर मरी महिला:
यहाँ के लोग मानते हैं की सफ़ेद साड़ी पहन कर घूमने वाली भूत यहाँ ट्रेन से कटकर मरने वाली एक महिला है. कई सारे लोगों ने तो सफेद साड़ी में एक महिला को प्लेटफॉर्म पर डांस करते भी देखा है.
वहीँ इस स्टेशन पर किसी भी कर्मचारी डर के मारे यहां काम करने से ही इनकार कर दिया है और अब तो कर्मचारी यहां पोस्टिंग कराने से भी डरने लगे थे. जिसकी वजह से इस स्टेशन को बंद कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें, वीडियो: एक्ट्रेस ने खुद ही शेयर किया बैडरूम का प्राइवेट वीडियो