हीना सिद्धू और जीतू राय ने मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. दोनों ने ही इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन विश्व कप में भारत का नाम ऊँचा किया. यह पहला मिश्रित 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक है.
10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत ने जीता स्वर्ण-
- 11 गोरखा रेजीमेंट शूटर जीतू राय ने हीना सिद्धू के साथ मिलकर भारत के लिए स्वर्ण हासिल किया.
- दोनों भारतीय शूटर ने कड़ी मिश्रित टीम स्पर्धा में यह स्वर्ण जीता है.
- जीतू राय ने 2014 में इंचियोन के एशियाई ओलंपिक खेलों में स्वर्ण जीता था.
- इसके अलावा जीतू के नाम विश्व कप पदक है.
- जीतू राय और हीना सिद्धू की टीम ने जापान की टीम को मात देकर यह पदक अपने नाम किया.
- इसके अलावा भारतीय शूटर अंकुर मित्तल ने पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत जीता.
- बता दें, यह एक टेस्ट इवेंट है.
- इस इवेंट में जीते पदक और अंक खिलाड़ी की रैंकिंग में नहीं जुड़ते हैं.
- शुक्रवार को इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन में भारतीय शूटर पूजा घाटकर ने कांस्य जीता था.
- 28 वर्षीया पूजा घाटकर ने 10 मीटर एयर राइफल में यह पदक जीता था.
यह भी पढ़ें: विजय हजार ट्रॉफी में कुछ मैच खेलकर अपनी फिटनेस जांचना चाहते हैं मोहम्मद शमी
यह भी पढ़ें: ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप को कोई विशेष महत्व नहीं देना चाहती सिंधू
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा
#10m Air Pistol event
#event gold medal
#Gold Medal
#gold medal in issf world cup
#gold medal India
#Heena Sidhu
#Heena Sidhu Enter Finals In ISSF World Cup
#India
#ISSF 2017
#ISSF Shooting World
#ISSF Shooting World Cup
#ISSF WC
#ISSF World Cup
#ISSF World Cup 2017
#ISSF World Cup India
#jeetu rai
#Jitu Rai
#mixed team event
#pistol mixed team
#PTI AH PM
#Shooters Jitu Rai
#Shooting World Cup
#team event gold
#इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन
#जीतू राय
#हीना सिद्धू