हाल ही में iphone और सैमसंग द्वारा लांच किये गये फ़ोन जहाँ एक ओर ग्राहकों को लुभा पाने में नाकामयाब रहे हैं वही दूसरी ओर तकनीक का दिग्गज गूगल अपने दो नए फ़ोन बाज़ार में उतारने जा रहा है।
ब्रिटिश रिटेलर ने किया गूगल स्मार्टफ़ोन लीक :
- खबर है कि गूगल अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को में इस साल का सबसे बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रहा है।
- बताया जा रहा है कि इस बार का इवेंट पिछले इवेंट से कई मायनों में खास है।
- इस बार कंपनी अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन एक नए ब्रांड Pixel के तहत लॉन्च करने जा रही है।
- जिसका कंपनी लगातार कई समय से प्रोमोशन भी करने में लगी हुई है।
- हालांकि एक ब्रिटिश रिटेलर ने गूगल के स्मार्टफोन्स को कथित तौर पर लीक कर दिया है।
- जिसके तहत इसकी फोटोज और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं।
- बताया जा रहा है कि यह दोनों स्मार्टफोन Pixel और Pixel XL होंगे।
- गौरतलब है कि इस बार मोटोरोला मोबिलिटी के पूर्व प्रेसिडंट रिक ऑस्टेर्लो गूगल हार्डवेयर डिजाइन के बॉस हैं।
- जिसके बाद गूगल के फैंस को इन स्मार्टफोन्स से काफी उम्मीदे हैं।
- आपको बता दें कि इस बार Apple के दोनों फोंस बाजार में धमाल मचाने में नाकामयाब ही दिख रहे हैं।
- साथ ही सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 7 फट रहा है।
- ऐसे में गूगल अपने स्मार्टफोन से एप्पल और सैमसंग यूजर्स को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता।
- इसके अलावा गूगल इस इवेंट में गूगल होम स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च करेगा।
- कंपनी ने इस स्पीकर को Google I/O 2016 के दौरान पेश किया था।
- आपको बता दें कि यह स्पीकर अमेजॉन इको स्पीकर से ज्यादा स्मार्ट है।
- कंपनी ने इसमें गूगल ऐसिस्टेंट दिया है जो अब गूगल नाउ की जगह लेगा।
- इसके अलावा इस इवेंट में क्रोमकास्ट डोंगल भी लॉन्च हो सकता है जो 4K वीडियो सपोर्ट करेगा।