जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2016 का फाइनल मुकाबला आज लखनऊ मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेला जायेगा. मैच निर्धारित समयानुसार शाम 6 बजे शुरू होगा.
इससे पहले बेल्जियम ने जर्मनी को और भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई. दोनों टीमों ने मुकाबला पेनाल्टी शूटआउट में जीता.
सेमी फाइनल में हराया था ऑस्ट्रेलिया को:
- मैच के पहले हाफ की समाप्ति पर टीम इंडिया 0-1 से पिछड़ रही थी.
- पहले हाफ में टीम को 3 पेनाल्टी कार्नर मिले लेकिन उन्हें गोल में बदलने में कामयाबी नहीं मिल पायी.
- दूसरे हाफ में भी ये सिलसिला जारी रहा.
- जबकि स्पेन को एक मात्र पेनाल्टी कार्नर पहले हाफ में मिला और उन्होंने गोल करके बढ़त बना ली थी.
- दूसरे हाफ में टीम ने 5वें पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला और मैच में बराबरी की.
- अंतिम 8 मिनट में भारत ने मैच पर पूरा कब्ज़ा कर लिया.
- लगातार हमलों से स्पेन की टीम बौखला गई थी.
- बौखलाहट में स्पेन की टीम गलतियाँ करती रही.
- भारत ने फिर अपने 8वें पेनाल्टी कार्नर को गोल में बदला और मैच में 2-1 की बढ़त बना ली.
- ऑस्ट्रेलिया ने बराबरी का गोल कर मैच को पेनाल्टी शूट आउट तक आगे बढ़ा दिया.
- पेनाल्टी शूटआउट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4-2 से हराया.
भारत ने 2001 में फाइनल मुलाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार जूनियर विश्व कप पर कब्ज़ा जमाया था. भारत 1997 में रनर-अप रह चुका है. कुल तीसरी बार भारत फाइनल में पहुंचा है. भारत के पास अपनी जमीन पर दूसरा ख़िताब हासिल करने का सुनहरा अवसर है.