उत्तर प्रदेश में खेले जा रहे जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2016 का क्वार्टर मैच अज से खेला जायेगा. चार पूल की टॉप आठ टीमें आज सेमी-फाइनल में पहुँचने के लिए आपसे में मुकाबला करेंगी. सेमीफाइनल्स में प्रवेश पने के लिए पहला मैच बेल्जियम और अर्जेंटीना के बीच खेला गया. इस मैच में बेल्जियम की जीत हुई और उसने सेमीफाइनल्स में प्रवेश कर लिया.
बेल्जियम बनाम अर्जेंटीना-
- सेमीफाइनल का टिकट पने के लिए दोनों टीमें मैदान में उतरी.
- खेल का फर्स्ट हाफ बिना किसी गोल के रहा.
- दूसरा हाफ में खेल का पहला गोल अर्जेंटीना टीम की तरफ से हुआ.
- पहला गोल मैको कैसेल्ला ने खेल के 44वें मिनट में किया.
- इसके गोल के साथ बेल्जियम से अर्जेंटीना 0-1 से आगे निकल गया.
- इसके बाद तो ऐसा लगा की अर्जेंटीना इस मुकाबलें का विजेता बनेगा.
- लेकिन मैच के आखिरी मिनट में पासा पलता.
- बेल्जियम खिलाड़ी विक्टर वेग्नेज़ ने एक गोल किया.
- इसके साथ ही बेल्जियम और अर्जेंटीना का स्कोर 1-1 से बराबरी पर हो गया.
शूटआउट्स-
- दोनों टीमों के बराबरी के बाद शूटआउट्स का दौर शुरू हुआ.
- पहला शूटआउट बेल्जियम खिलाड़ी निकोलस बोस्सो ने किया.
- उनका शूटआउट सफल रहा और बेल्जियम 1-0 से आगे निकल गया.
- इसके बाद अर्जेंटीना खिलाड़ी मैको कैसेल्ला ने शूटआउट किया.
- लेकिन वह असफल रहे.
- इसके बाद बेल्जियम खिलाड़ी आर्थर स्लूवर ने शूटआउट किया.
- वह इस में सफल रहे और बेल्जियम 2-0 से आगे हो गई.
- इसके बाद अर्जेंटीना प्लेयर टोमस डोमेन ने शूटआउट किया.
- उन्होंने इस शूटआउट को गोल में बदला और टीम 2-1 पर आ गई.
- इसके बाद बेल्जियम खिलाड़ी विक्टर वेग्नेज़ आये.
- उन्होंने भी अपने शूटआउट को गोल में बदला.
- इस गोल के साथ बेल्जियम अर्जेंटीना से 3-1 से आगे हो गई.
- इसके बाद अर्जेंटीना खिलाड़ी निकोलस कीनन शूटआउट के लिए आये.
- लेकिन वो अपने शूटआउट को गोल में नहीं बदल पाएं.
- आखिरी शूट आउट बेल्जियम खिलाड़ी हेनरी रेस ने किया.
- इसके साथ ही बेल्जियम शूटआउट्स में अर्जेंटीना को 4-1 से मात दी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें