हॉकी जगलिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए एलएनआईपीई ग्राउंड में 800 से ज्यादा प्लेयर्स शामिल थे, लेकिन जिसने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी और खींचा वो थी एलएनआईपीई की स्टूडेंट खुशबू सिसौदिया. बता दें कि खुशबू सिसौदिया एक हाथ में हॉकी और दूसरे हाथ में प्लास्टर बंधे जगलिंग का रिकॉर्ड बनाने पहुंची.

हॉकी स्टिक जगलिंग-

  • खुशबू सिसोदिया के हाथ में प्लास्टर था.
  • फिर भी वो एक हाथ से हॉकी स्टिक लिए जगलिंग कर रही थी.
  • उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले प्रैक्टिस के दौरान वह गिर पड़ी थी और बाएँ हाथ में फ्रैक्चर हो गया.
  • जब फाइनल इवेंट था तो खुशबू ने तीन बाद जिग्लिंग की प्रैक्टिस की.

कोच के मना करने के बावजूद पहुंची रिकॉर्ड बनाने-

player

  • खुशबू सिसौदिया के कोच ने उन्हें इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल होने से मना किया था.
  • फिर भी खुशबू का मन नहीं माना और वो ग्राउंड पहुँच गई.
  • खुशबू ने सधे हुए हाथ से स्टिक पर बल को बिना गिराए नचाना शुरू कर दिया.
  • जैसे ही रिकॉर्ड बनने की घोषणा हुए, उसके चेहरे की ख़ुशी देखते ही बनी.
  • बता दें कि खुशबू का हाथ ठीक होने में अभी दस दिन और लगेंगे.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को मिला भारत का वीजा

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें