उत्तर प्रदेश की राजधानी और नवाबों के शहर लखनऊ में एफआईएच मेंस हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप 2016 शुरू हो चूका है. आज वर्ल्ड कप का दूसरा दिन है. आज के दिन पूल-ए, पूल-बी और पूल-सी के बीच मैच खेला जायेगा. आज के दिन का पहला मैच अर्जेंटीना और ऑस्ट्रिया के बीच खेला गया है.
अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रिया-
- दोनों टीमें मैदान पर जीत हासिल करने के इरादे से उतरी थी.
- लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला और मैच बराबरी पर रहा.
- फर्स्ट हाफ तक तो दोनों टीमों ने गोल करने का जोर लगाया पर नाकामयाब रही.
- सेकंड हाफ में खेल के 47वें मिनट में अर्जेंटीना के खिलाड़ी थोमस डोमेन ने खेल का पहला गोल किया.
- इसके साथ ही अर्जेंटीना ने खेल में 1-0 से बढ़ता बनाई.
- सेकंड हाफ में 63वें मिनट में ऑस्ट्रिया ने भी एक गोआल किया.
- यह गोल टीम के खिलाड़ी ओलिवर बिंडर ने किये.
- इस गोल के साथ ही दोनों टीमें बराबरी पर आ गई.
- इसके बाद दोनों टीमें कोई भी गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई.
- और दोनों का स्कोर 1-1 पर रहा.