हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल 2017 में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान एक ही पूल में होंगे. हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल 15 से 25 जून तक खेला जायेगा. यह विश्व कप 2018 का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है. इसमें पुरुष हॉकी में दुनिया की शीर्ष दस टीमें भाग लेंगी. भारत इस साल एशियाई चैंपियंस ट्राफी जीत चुका है और इस मुक़ाबले पाकिस्तान का इरादा बदला चुकता करने का होगा.
18 जून को होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला-
- हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा.
- यह मुकाबला 18 जून 2017 को होगा.
- बता दें कि भारत इस साल एशियाई चैंपियंस ट्राफी जीत चुका है.
- इस मुक़ाबले पाकिस्तान का इरादा बदला चुकता करने का होगा.
- हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल 15 से 25 जून तक खेला जायेगा.
- इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान एक ही पूल में होंगे.
- अभी तक मेज़बान इंग्लैंड, रियो ओलिंपिक चैंपियन अर्जेंटीना, गत यूरोपीय चैंपियन नीदरलैंड, भारत, कोरिया और पाकिस्तान की भागीदारी की पुष्टि हो चुकी है.
- चार और टीमें हॉकी विश्व लीग दूसरे दौर के ज़रियें क्वालीफाई करेंगे.
- हॉकी विश्व लीग जनवरी से अप्रैल के बीच खेला जायेगा.
यह भी पढ़ें: फिल्म देखे बिना ही वापस लौटी हॉकी खिलाड़ी, राष्ट्रगान ना बजने से नाराज़ हुई
यह भी पढ़ें: खुलासा: आखिर धोनी ने बता ही दिया वे क्यों इकट्ठे कर रहे हैं स्टंप!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें