Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

SpecialStory:- कान्हा के धाम बरसाना और नन्दगाँव के बाद होली का धमाल भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में मचा हुआ है

कान्हा के धाम बरसाना और नन्दगाँव के बाद होली का धमाल भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में मचा हुआ है

कान्हा के धाम बरसाना और नन्दगाँव के बाद होली का धमाल भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में।

मथुरा-

कान्हा के धाम बरसाना और नन्दगाँव के बाद होली का धमाल भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में मचा हुआ है जहां रंग ,गुलाल,फूल और नाच गानों के साथ हुरियारों ने भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर खूब धूम मचाई जिसमें पूरा जन्मभूमि परिसर राधाकृष्ण की प्रेम भरी होली के रंग में रंग उठा और उड़त गुलाल लाल भये बदरा की गूँज गूंजने लगी.
प्रकति के इस अलौकिक वसंतोत्सव में होली का विशेष महत्व है क्योंकि यह लोकप्रिय त्योहार जीवन के जागरण का पर्व है तथा मन की चेतनाओं को शक्ति देने का प्रतीक है होली पर साधारण प्राणी तो क्या अध्यात्म चिन्तन में लीन भक्त भी अपने अराध्य देव प्रभु के साथ विभिन्न खेल खेला करता है और ऐसा ही हुआ भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर जब बरसाना और नन्दगाँव के बाद यहाँ आज होली खेली गई है जन्मभूमि स्थित केशव वाटिका मंच पर राधाकृष्ण के स्वरुप के आते ही होली के हुरियारे और हुरियारिनों ने होली के गीतों पर जमकर ठुमके लगाये फिर वह चाहे ब्रज का प्रसिद मयूर नृत्य हो,या गागर,या जेयर,या फिर चरकुला नृत्य हो जिसे देख यहां मौजूद उपस्थित श्रद्धालु मन्त्र मुग्ध हो गये और प्रिय प्रियतम के रंग में रंग गये । लीला मंच पर जैसे ही राधाकृष्ण के स्वरुप तथा उपस्थित लोगों ने फूलों की होली खेलना शुरू किया तो वहां मौजूद हुरियारिन अपने आप को न रोक सकी और हुरियारों पर बरसाने लगीं रंगों के बीच लाठियां.हुरियारों ने हुरियारिनों से बचाव के लिए लाठियों का ही प्रयोग किया /जन्मस्थान पर खेली गई इस अनोखी होली में भाग लेकर हर कोई श्रद्धालु अपने को धन्य माँन रहा था क्योंकि एक तो यह भूमि स्वयं भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली है और इसके बाद यहाँ नाच गाना ,फूल,रंग,गुलाल,तथा लाठियों का मिश्रण जो की पूरे वातावरण को रंग मय कर रहा था.

Report – Jay

Related posts

Classical Voice of India 2022 comes back in its physical form -Grand Finals Date: 8-10 December 2022- Details inside

Desk
2 years ago

UCWeb : We will not breach trust of our users

Shivani Arora
7 years ago

विश्व रिकॉर्डधारी प्रणब धनावड़े के साथ पुलिस ने की बदसलूकी

Namita
8 years ago
Exit mobile version