[nextpage title=”news” ]

हर किसी को अपने परिवार की चिंता होती है और ऐसे हम सभी अपने परिवार की खुशी के लिए नौकरी में पूरी लगन और मेहनत के साथ काम करते हैं. लेकिन जरूरी नहीं कि हर किसी नौकरी मिल ही जाए. दुनिया में बहुत से ऐसे लोग भी हैं, जो अपने परिवार का पेट पलने के लिए अपनी जान तक की बाजी भी लगा देते हैं. ताकि उनके परिवार को उनके कमाए पैसों से दो वक्त की रोटी मिल सके. जी हां आज हम आपके लिए ऐसी ही रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर ले कर आये हैं. जहां नेपाल का ये आदमी (honey bee hunter) अपने परिवार के गुजर बसर के लिए 400 फीट की ऊंचाई पर सिर्फ बांस की सीढ़ी पर लटककर खतरनाक तरीके से शहद निकाल रहा है. आगे की जानकारी के लिए रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, ‘राम’नाथ कोविंद से हार कर भी जीत गई ‘मीरा’ कुमार

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

देखें दिल दहला देने वाला ये नजरा (honey bee hunter):

  • आज हम आपको नेपाल के एक छोटे से गाँव की दिल दहला देने वाली फोटो दिखने वाले हैं.
  • बता दें दें कि ये फोटो नेपाल के सद्दी गांव की है.

1

  • जहां नेशनल जियॉग्राफी ने ‘मौत को मात देने वाले आखिरी शिकारी’ नाम से एक अद्भुत डॉक्यूमेंट्री तैयार की है.
  • ये डॉक्यूमेंट्री 57 साल के व्यक्ति माउली दन की है.
  • जो करीब 400 फीट की ऊंचाई पर सिर्फ बांस की सीढ़ी पर लटककर शहद निकालते हैं.

2

  • माउली 57 साल के भले हैं, लेकिन अभी भी ये हिमालय के ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर जाकर शहद निकालते हैं.
  • जी हाँ इनको ऐसे करते देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाते हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

अब सिर्फ दो लोग ही बचे हैं:

  • बता दें कि नेपाल की यह जनजाति शहद के खतरनाक शिकारियों के रूप में जानी जाती है.
  • इनकी जाती अब सिर्फ दो लोग ही बचे हैं.
  • माउली के शिकार (honey bee hunter) करने का तरीका देखकर हर किसी की सांसे मानो थम सी जाती हैं.

4

  • बता दें कि माउली ने 15 साल की उम्र में ही अपने पिता से यह हुनर सीख लिया था.
  • जी हां अपने हुनर से माउली 20 किलो तक की शहद इकट्ठी कर लेते हैं.
  • वहीँ बाजार में इस शहद की कीमत प्रति किलो 15 हजार रुपए है.
  • बता दें कि ये शहद दुनिया की सबसे अच्छी शहद में से एक है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें