Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

शहद के सेवन से मिलेगा कई बिमारियों का इलाज़

honey is good for health and works as medicine in various diseases

honey is good for health and works as medicine in various diseases

स्वाद में बेहद मीठा शहद जिसका इस्तेमाल मिठास के लिए किया जाता है, मिठास देने के अलावा एक औषधि की तरह भी काम करता है. आयुर्वेद में शहद को कई बिमारियों के इलाज़ के लिए इस्तेमाल किया जाता है. शहद में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जिसके सेवन से शरीर के कई आवश्यक तत्वों की पूर्ति होती है.

शहद से होने वाले फायदे:

शहद के नियमित सेवन से खून साफ़ होता है. इसके अलावा आँखों की रौशनी बढ़ती है और अस्थमा, हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कतें भी नहीं होती. शहद के सेवन से दिल से जुड़ी बीमारियां भी नहीं होती और आपका बीपी भी सही रहता है.

दिनभर तरोताजा रहने के लिए हमारे शरीर को ऊर्जा की जरुरत होती है. अपने शरीर में ताकत बनाये रखने के लिए रोजाना एक बड़ा चम्मच शहद जरुर ले. इससे शरीर की ऊर्जा बनाये रखने में मदद मिलती है और भागदौड़ भरी दिनचर्या में भी आप थकान  महसूस नहीं करते.

डॉक्टर की मानें तो शहद के सेवन से कैंसर जैसे बीमारियों से भी बचा जा सकता है. नियमित रूप से शहद के सेवन से पेट के कैंसर से बचाव किया जा सकता है. वहीं शहद में मौजूद ऑक्सीडेंट की मदद से ट्यूमर बनने से भी रोका जा सकता है.

शहद के सेवन से शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं. मांसपेशियां मजबूत होने आपका शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है और आप तरोताजा महसूस करते हैं. एक तरह से शहद एक एनर्जी बूस्टर की तरह काम करता है जिससे हमारे शरीर की एनर्जी बनी रहती है.

अपनी स्किन अगर आपको सुन्दर और चमकदार बनानी हो तो शहद को अपनि रोज की डाइट में जल्द ही शामिल कर लें. रोजाना ठन्डे पानी में एक बड़ा चम्मच शहद मिलकर पीने से आपके चेहरे की स्किन चमक उठेगी और आपकी स्किन कोमल,सुन्दर और हेअलथी नज़र आयेगी.

गर्मियों में रखें पैरों का ख्याल, पहने ये फुटवियर

Related posts

वानखेड़े स्टेडियम में स्पिनर्स करेंगे धमाल, इंग्लैंड पड़ी मुसीबत में

Namita
8 years ago

Ceremonial Parade of MOBC-220 Held at OTC of AMC Centre and College,Lucknow

Shivani Arora
7 years ago

पहेली: फेसबुक पर 50000 में सिर्फ एक व्यक्ति इस फोटो में ‘मोबाइल’ फ़ोन खोज पाता है!

Kamal Tiwari
9 years ago
Exit mobile version