[nextpage title=”news” ]

बीते दिनों डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक साध्वी के यौन शोषण के आरोप में दोषी पाया गया था. इसके बाद बाबा के गुंडों ने हरियाणा सहित प्रभाव वाले कई राज्यों में हिंसा फैलाई थी. वहीँ सबसे ज्यादा चर्चा इस समय गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हमराज हनीप्रीत के बारे में है. जो इस समय फरार है और अब हनीप्रीत (honeypreet insan) का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

राम रहीम के जेल जाने के बाद फरार (honeypreet insan):

  • डेरा प्रमुख को हेलीकॉप्टर से पंचकूला से रोहतक ले जाने तक हनीप्रीत सिंह (honeypreet insan) उनके साथ थी.
  • इसके बाद डेरा प्रमुख को रोहतक के पास सुनारिया जेल में रखा गया था.

2

  • हनीप्रीत को 25 अगस्त की शाम रोहतक के जाने के बाद से नहीं देखा गया है.
  • वहीं, आदित्य इन्सां पर चार अन्य लोगों के साथ देशद्रोह, हिंसा भड़काने के मामले में मामला दर्ज किया गया है.

अब हनीप्रीत का वायरल हुआ नंबर:

  • आपको बता दें कि पुलिस हनीप्रीत की तलाश में जगह-जगह छापामारी कर रही है, लेकिन उसे ढूंढ नहीं पा रही है.
  • वहीँ इसी बीच हनीप्रीत का मोबाइल नंबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

1

  • लोग इस नंबर पर कॉल करके हनीप्रीत से बात करने की कोशिश कर रहे हैं.
  • लेकिन सबसे बड़ी बात है कि उसका यह नंबर स्विचड ऑफ है.
  • बता दें कि आईएफटीडीए ने दोनों की सदस्यता रद्द कर दी थी.
  • वो सर्टिफिकेट मीडिया में आ गए जो राम रहीम और हनीप्रीत को एसोसिएशन ने सदस्यता देते समय जारी हुए थे.
  • तभी से इन्हीं पर हनीप्रीत का मोबाइल नंबर 86890**777 भी लिखा था.

ये भी पढ़ें, जनेश्वर नहीं अब यहाँ होगा सपा का अधिवेशन

हनीप्रीत के खिलाफ जारी हुआ है लुकआउट नोटिस :

  • हनीप्रीत कौर के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है.

4

  • पुलिस सूत्रों के मुताबिक हनीप्रीत कौर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
  • पुलिस ने उन्हें देश छोड़कर फरार होने से रोकने के लिए नोटिस जारी किया है.

हनीप्रीत के साथ रहने के लिए लगाई कोर्ट से गुहार :

  • 25 अगस्त को दोषी करार दिये जाने के बाद पिता-पुत्री ने कोर्ट से गुहार लगाई कि दोनों को एक साथ रहने की अनुमति दी जाए.
  • इसके लिए मुंहबोली बेटी हनीप्रीत ने अपने वकील के जरिए कोर्ट में एप्लीकेशन दिया था.
  • जबकि गुरमीत राम रहीम ने कोर्ट में याचिका लगाई थी.
  • कोर्ट ने इन दोनों की गुहार को खारिज कर दिया.
  • हालांकि राम रहीम को 25 अगस्त को पुलिस ने दोंनों को कोर्ट से रोहतक तक साथ जाने दिया और दोनों सुनारिया जेल में पुलिस गेस्टहाउस में साथ ही रहे.
  • खबरों के मुताबिक हनीप्रीत के साथ-साथ गुरमीत अपनी शाही जीवनशैली को भी मिस कर रहा है

ये भी पढ़ें, तो अब अपने ही घर से बेघर होने की कगार पर मुलायम सिंह?

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें