आजकल महिलाएं अपने लुक्स को लेकर बहुत संजीदा रहती है। अट्रेक्टिव और स्टाइलिश पर्सनालिटी पाने के लिए लड़कियां हर छोटी चीज़ पर ध्यान देते है। लड़कियां अपने नाखूनों से बहुत प्यार करती है लेकिन इसके देखभाल करना आसान नही होता है। लेकिन इन उपायों को अपनाकर महिलायें लम्बे और खूबसूरत नाखून पा सकती है।
अपनाये ये टिप्स-
- नाखूनों पर हल्के हाथों से नारियल तेल का मसाज करे इससे आपके नाखूनों में चमक आएगी और नाखून मज़बूत बनेंगे।
- नाखूनों को हेल्दी रखने का सबसे आसान तरीका है कि दिन में एक बार वैसलीन ज़रूर लगाये।
- नाखून को चमकदार बनाने के लिए नींबू के रस और जैतून के तेल का इस्तेमाल करे।
- अपने हाथों को थोड़े से बीयर में डुबा कर रखने से नाखून चमकदार और मजबूत बनेंगे।
- दूध में अंडे की जरदी मिलाकर नाखूनों की मसाज करने से ये मजबूत और चमदार बनेंगे।
- नेलपॉलिश रिमूवर नाखूनों को कमजोर भी करता है इसलिए नेलपॉलिश रिमूवर को यूज़ करने की बजाये सस्ते परफ्यूम या नैचुरल नेलपॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें।
उन उपायों को अपनाकर महिलाएं अपने नाखूनों को खूबसूरत और मज़बूत बना सकती है।
यह भी पढ़ें: यूं न नजरें मिलाइए, नहीं तो हो जाएंगे ये खुलासे!
यह भी पढ़ें: इन आसान स्टेप्स को अपनाकर घर पर ही करें पेडिक्योर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें