दिवाली का त्योहार हिन्दुओं का त्यौहार है. कार्तिक अमावस्या की अंधेरी रात में झिलमिलाते दीपों से जब घर-आंगन जगमगाते हैं तो महालक्ष्मी का क्षीरसागर से पृथ्वी पर आगमन होता है। वे पृथ्वी पर घूमकर- घूमकर सुंदरता को देखती हैं। जहां प्रसन्नता, और आनंद होता है वहां वे ठहर जाती हैं। हमे उनके लिए अपने घर की सुन्दरता को बरकरार रखना चाहिएं.
जाने मां लक्ष्मी को खुश करने के उपाय :
- दिवाली का त्योहार धन व सुख-शांति का होता हैं.
- इस दिन सभी लोग मां लक्ष्मी को खुश करने व धन प्राप्त के उपाय करते हैं.
- मां लक्ष्मी को खुश करने के लिए पूजा पाठ के अलावा और अन्य उपाय भी किये जाते हैं.
- ऐसा कहा जाता हैं की दिवाली के दिन गन्ना घर लाने से लक्ष्मी जी का आगमन होता हैं.
- इस दिन पूजा करते समय मां लक्ष्मी को कमलगट्टे की माला पहनाएं.
- दिवाली के दूसरें दिन इस माला को लाल वस्त्र में बांधकर अपनें घर के पैसों के बीच रखें.
- तीन बार ॐ महालक्ष्मै नम: का जाप करें.
- इस दिन पीपल के पेड़ के नीचे साथ दीपक सरसों के तेल में जलाने सें सभी प्रकार की समस्याओं का अंत होता हैं.
- दिवाली के दिन किन्नरों को दान जरुर करें और आशीर्वाद लें ऐसा करने से आपकी सारी परेशानियां दूर होंगी.
- लक्ष्मी पूजा के साथ-साथ कुबेर देव की पूजा भी जरुर करना चाहिए.
- लक्ष्मी प्राप्ति के लिए श्री यंत्र, कनकधारा यंत्र और कुबेर यंत्र समन्वय से एक पूर्ण क्रम स्थापित होता है.
- इस दिन अपने माता-पिता का भी आशीर्वाद जरुर लें.
- लक्ष्मी जी की खीर प्रिय हैं इस दिन मां लक्ष्मी को घर में बनी खीर का भोग जरुर लगाएं.
- जितना हो सके बाजार की मिठाइयों से दूर ही रहें.