विश्व की दिग्गज मोबाइल कंपनी HTC 12 अप्रैल को एक इवेंट करने जा रही है, जिसमें HTC अपना लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस HTC 10 लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने एक टीजर शेयर किया है जिसमें ‘M’ ब्राडिंग का इस्तेमाल नहीं किया गया है। टीजर इमेज से पता चलता है कि कंपनी दुनिया भर में एक साथ 3 इवेंट करेगी। तीनों इवेंट में HTC 10 लॉन्च किया जाएगा।
कहाँ होंगे इवेंट:
-
इवेंट्स न्यूयॉर्क, लंदन और ताइपे में आयोजित किए गए हैं।
-
com पर इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।
-
टीजर इमेज में #powerof10 का यूज किया है। जो इस बात को कन्फर्म करता है कि इवेंट में htc 10 लॉन्च किया जाएगा।
ये हो सकते हैं HTC 10 के संभावित फीचर्स-
-
HTC 10 में 2 इंच का क्वाड HD सुपर LCD डिस्प्ले हो सकता है।
-
इसमें Adreno 530 GPU के साथ 4GB रैम होगी।
-
क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर होने की संभावना है। ये हैंडसेट 16, 32 और 64 GB मेमोरी वेरिएंट के साथ आएगा।
-
कैमरा फीचर की बात की जाए तो इसमें LED फ्लैश के साथ 3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा।
-
5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा।
कंपनी HTC 10 में टाइप-सी पोर्ट यूएसबी चार्जिंग भी दे सकती है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें