Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

तस्वीरें : Nilson ने पहली बार दिखाई थी गर्भ के भीतर जीवन की रचना!

कितना अद्भुत लम्हा होता है जब एक मां अपने कोख में पल रहे बच्चे को महसूस करती है। लेकिन वह नौ महीने के इस चक्र और उसकी हलचल को सिर्फ महसूस करती है कभी देख नहीं पाती है। Lennart Nilson भी गर्भ में पल रहे बच्चे और नौ महीने के बारें में सिर्फ सुना था कभी देखा नहीं था। लेकिन इस बात का मलाल रखने की जगह न सिर्फ उन्होंने Human Embryo (यानि भ्रूण) देखा बल्कि सभी मांओ के साथ पूरी दुनिया को इससे रूबरू कराया।

Lennart Nilson ने दिखाई जीवन की रचना :

पहली फोटो सिरीज़ 1957 में ही क्लिक की थी :

Fallopian Tube से Egg की तरफ जाते हुए Sperm

Egg, जो कुछ देर में किसी एक स्पर्म से Fertilize होगा

वो पल, इससे जीवन की शुरुआत होगी

आदमी के 200 Sperms में से एक की जीत

ये Sperm की Enlarged तस्वीर है. इसके ऊपरी हिस्से में Genetic Material है, जो भ्रूण को उसके पिता की Qualities देता है

Mating के एक हफ्ते बाद भ्रूण मां के गर्भ की ओर जाते हुए

अब Embryo (भ्रूण) Uterus का हिस्सा बन गया है

22 दिनों के बाद का विकसित भ्रूण, ग्रे हिस्सा आगे चलकर इसका दिमाग बनेगा

18 दिनों के बाद इसका दिल भी बनने लगा है

अब 28 दिन पूरे हो चुके हैं

5 हफ़्तों के बाद Foetus 9 मिलीमीटर लंबा हो चुका है. ये इसके नाक, मुंह और आंखों का हिस्सा है

40 दिनों के बाद Foetus का बाहरी हिस्सा Uterus के साथ मिल कर Placenta (रक्षात्मक थैली) बनाता है

8 हफ्ते का विकसित Foetus

अभी इसकी पलकें बनी हैं, कुछ समय बाद आंखें पूरी तरह से बन जाएंगी

10 हफ़्तों के बाद ये अपने हाथों से बाहरी वातावरण को समझने की कोशिश कर रहा है

16 हफ्ते बीत चुके हैं

उसकी स्किन से Blood Vessels साफ़ दिख रही हैं

अब उसे सुनाई भी दे रहा है. श्शश… धीरे बोलो

ऊंगलियां देखीं? 19 हफ्ते पूरे हो गए

उसके चेहरे पर बाल आने शुरू हो चुके हैं

24 हफ्ते, बस कुछ पलों का इंतज़ार और

6 महीने बाद ये कुछ ऐसा दिख रहा है

36 हफ़्तों का सफर पूरा कर लिया, अगले एक महीने में घर में खुशखबरी आने वाली है!

Related posts

VIDEO: दुनिया का 12वां सबसे अमीर शहर बना ‘मुंबई’

Praveen Singh
7 years ago

Sports -Age is no barrier. It’s a limitation you put on your mind. – Tahir Mailk  

Desk
3 years ago

वीडियो: भारतीय रेलवे ने धन और उर्जा की बचत के लिए तटीय मार्ग के जरिये लगभग 40 ट्रकों को ट्रेन के जरिये मुंबई से गोवा भेजा

Kumar
8 years ago
Exit mobile version